काल की परिभाषा | परिचय | भेद या प्रकार

काल

क्रिया का वह रूप जिससे उसके होने या करने का समय जाना जाए, काल कहलाता है।

काल के प्रकार

काल तीन प्रकार के होते है

1. भूतकाल जिससे बीते समय में क्रिया का होना या करना पाया जाए; भूतकाल कहलाता है;

जैसे- -राम ने रावण को मारा।

2. वर्तमान काल – जिससे वर्तमान समय (जिस समय वाक्य बोला जा रहा है) में कार्य का करना या होना पाया जाए; वर्तमान काल कहलाता है, जैसे-दीपक पुस्तक पढ़ता है।

3. भविष्यत् कालजिससे आने वाले समय में कार्य का होना या करना पाया जाए; भविष्यत् काल कहलाता है; जैसे – अनुज कल दिल्ली जाएगा।

Pages: 1 2

Exams


Subjects