Download | October-2024 Monthly Current Affairs

Download | October-2024 Monthly Current Affairs


Monthly Current Affairs | 1st October 2024

  • भारतीय एथलीट ‘गुलवीर सिंह’ ने 29 सितंबर को जापान में वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में पुरुषों की 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।
  • भारत ने ब्रुनेई में ‘जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2024’ में दो स्वर्ण सहित सात पदक जीते हैं।
  • ‘14वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्‍ट्रीय चैंपियनशिप 2024’ 30 सितंबर से झारखंड के रांची में शुरू हुई।
  • ‘न्यायमूर्ति मनमोहन’ ने 29 सितंबर को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली है।
  • ‘फुटबॉल अंडर-20 एशियन कप’ के ग्रुप-G के अंतिम मैच में भारत ने लाओस को 2-0 से हराया है।
  • हाल ही में ‘विश्व खाद्य कार्यक्रम’ ने लेबनान में प्रभावित लोगों को खाद्य सहायता उपलब्ध कराने की आपातकालीन कार्रवाई शुरू की है।
  • इंडियन ओपन अंडर-23 खेलों में ‘जशबीर नायक’ ने डेकाथिलोन में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7065 अंक प्राप्‍त कर स्‍वर्ण पदक जीता है।
  • राष्‍ट्रीय इलेक्‍ट्रानिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान ने 29 सितंबर को नई दिल्‍ली में ‘युवा रोजगार मेला’ आयोजित किया था।

Monthly Current Affairs | 2nd October 2024

  • दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ‘मिथुन चक्रवर्ती’ (Mithun Chakraborty) को इस वर्ष 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
  • भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी ‘रक्षा कंदासामी’ (Raksha Kandasamy) ने क्रोएशिया इंटरनेशनल और बेल्जियम जूनियर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया हैं।
  • भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, ‘इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग’ 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
  • केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार 01 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्‍ली में ‘दिव्‍यांगता पुनर्वास सेवा और विशेष शिक्षा क्षेत्र’ में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सर्वोच्‍च स्‍थान प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
  • भारतीय सेना ने सरकार की प्रमुख पहल ‘रक्षा उत्‍कृष्‍टता नवाचार’ के तहत आठवें खरीद अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ ने 30 सितंबर को ऋण से संबंधित मासिक डेटा जारी किया है।
  • केंद्र ने बाढ़ प्रभावित राज्यों गुजरात, मणिपुर और त्रिपुरा को ‘राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष’ से 675 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है।
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने 30 सितंबर को ‘राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Monthly Current Affairs | 3rd October 2024

  • भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया है।
  • नीदरलैंड्स के पूर्व प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने 01 अक्टूबर को ब्रुसेल्स में ‘उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन’(NATO) के महासचिव का पदभार संभाला है।
  • सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ‘शिगेरू इशिबा’ को जापान के 102वें प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया है।
  • शल्‍य चिकित्‍सक ‘वाइस एडमिरल आरती सरीन’, सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के महानिदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला बनीं हैं।
  • वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘नलिन प्रभात’ ने 01 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।
  • ‘भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड’ ने 1 अक्टूबर, 2024 को अपना 8वां वार्षिक दिवस मनाया है।
  • केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ‘गजेंद्र सिंह शेखावत’ ने 01 अक्टूबर को नई दिल्ली में सुशासन और अभिलेख नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है।

Monthly Current Affairs | 4th October 2024

  • ‘क्लाउडिया शीनबाम’ (Claudia Sheinbaum) ने मेक्सिको में देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।
  • नागालैंड सरकार ने ‘हॉर्नबिल महोत्‍सव’ के आगामी 25वें संस्करण के लिए वेल्स को सहयोगी देशों में से एक के रूप में चुना है।
  • भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष-स्‍तरीय अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन, ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद’ (Indo-Pacific Regional Dialogue 2024) 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
  • ‘सूक्ष्‍म, लघु तथा मध्‍यय उद्यम मंत्रालय’ ने 2 अक्‍टूबर से सूत कातने वालों के वेतन में 25 प्रतिशत और करघा चलाने वालों के वेतन में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है।
  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रख्यात कलाकार ‘लक्ष्‍मण श्रेष्‍ठ’ को ‘स्‍वर्गीय वासुदेव गायतोंडे आजीवन उपलब्धि पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया जाएगा।
  • ‘विश्व हरित अर्थव्यवस्था मंच’ (World Green Economy Forum) का 02 अक्टूबर से दुबई में शुभारंभ हुआ है।
  • हाल ही में ‘बर्लिन’ में भारत-जर्मनी सैन्‍य सहयोग उपसमूह की 17वीं बैठक हुई है।
  • 26वीं जल, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण प्रदर्शनी 2024, 01 अक्टूबर से दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू हुई है।

Monthly Current Affairs | 5th October 2024

  • केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ‘शोभा करंदलाजे’ 4 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर राज्यों के साथ गुवाहाटी में छठी क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता की ।
  • भारत, नेपाल और बांग्लादेश ने भारत के ‘पावर ग्रिड’ के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली निर्यात करने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • ‘तीसरी राष्ट्रीय फ्लोर कर्लिंग चैंपियनशिप’ 4 अक्टूबर को पुद्दुचेरी के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू हुई है।
  • प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मंजूरी दी है।
  • केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना’ के अंतर्गत इस वर्ष 30 सितंबर तक देशभर में 13 हजार 822 जन औषधि केंद्र स्थापित किए हैं।
  • कई राज्‍यों की जेल नियमावली में कैदियों को काम आवंटन में जाति आधारित भेदभावपूर्ण प्रावधानों को ‘सर्वोच्‍च न्‍यायालय’ ने रद्द कर दिया है।
  • अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और पर्यावरण एवं वन्यजीवन फोरम, वातावरण का 3 अक्टूबर को नई दिल्ली के ‘पृथ्वी भवन’ में उद्घाटन हुआ है।
  • केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 3 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में ‘नवनिर्मित पुलिस आयुक्त कार्यालय’ का उद्घाटन किया है।

Monthly Current Affairs | 6 October 2024

  • केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 15 और 16 अक्टूबर को होने वाले ‘एससीओ शिखर सम्मेलन’(SCO Summit 2024) के लिए इस्लामाबाद में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
  • मालदीव के राष्‍ट्रपति ‘डॉ. मोहम्‍मद मुइज्‍जु’ 6 से 10 अक्‍तूबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।
  • ‘भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्‍सव 2024’ इस वर्ष असम के गुवाहाटी में 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
  • निशानेबाजी में, मुकेश नेलवल्ली, राजवर्धन पाटिल और हरसिमर सिंह रत्था की तिकड़ी ने पेरू में ‘ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2024’ में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल टीम प्रतियोगिता में जीत हासिल की है।
  • ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (WHO) ने संक्रामक रोग ‘मंकीपॉक्स’ के लिए पहले नैदानिक परीक्षण को मंजूरी दी है।
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आदित्य बिड़ला सामुदायिक पहल और ग्रामीण विकास केंद्र की अध्यक्ष ‘राजश्री बिड़ला’ को 25वें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार, 2024 से सम्मानित किया है।
  • ‘असम’ राज्य की बोडो संस्कृति की पारंपरिक चावल से बनी बीयर और आठ पारंपरिक उत्पादों को GI टैग का दर्जा मिला है।
  • हाल ही में भारत का केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ‘अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नियामक फोरम’ (IMDRF) का संबद्ध सदस्य बना है।

Monthly Current Affairs | 7 October 2024

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम में पोहरदेवी में ‘बंजारा विरासत संग्रहालय’ का उद्घाटन किया हैं।
  • ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) ने पोखरण से चौथी पीढ़ी की कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल के तीन सफल उड़ान परीक्षण किए हैं।
  • क्वाड देशों के बीच विशाखापट्टनम में 08 अक्टूबर को भारत की मेजबानी में समुद्री ‘अभ्यास मालाबार’ (Malabar Exercise) शुरू होगा।
  • विश्व बैंक कार्बन ट्रेडिंग के लिए ‘नेपाल’ को 1600 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा।
  • एशियाई युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप 2024 में भारतीय तीरंदाज ‘वैष्णवी पवार’ ने रिकर्व अंडर-18 महिला टीम वर्ग में रजत पदक जीता है।
  • हाल ही में पाकिस्‍तान सरकार ने राजधानी ‘इस्‍लामाबाद’ की सुरक्षा सेना के हवाले करने का फैसला किया है। बता दें कि इस्‍लामाबाद में 15 और 16 अक्‍तूबर को ‘शंघाई सहयोग संगठन’ (Shanghai Cooperation Organisation) की शिखर बैठक का आयोजन होना है।
  • केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री ‘सतीश चंद्र दुबे’ ने रांची में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के 51 सौर ऊर्जा संयंत्रों का उद्घाटन किया हैं।
  • हाल ही में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थानों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ‘NTPC विद्युत व्यापार निगम’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

Monthly Current Affairs | 8 October 2024

  • ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक 7 अक्टूबर से शुरू होगी।
  • ‘मुंबई’ ने शेष भारत को हराकर ईरानी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब अपने नाम किया है।
  • अमरीका की ‘कोको गॉफ’ ने 6 अक्टूबर को ‘चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट’ का खिताब जीता है।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 6 अक्टूबर को प्रयागराज में ‘महाकुंभ 2025’ (Mahakumbh 2025) के लिए बहुरंगी नये प्रतीक चिह्न का अनावरण किया है।
  • हाल ही में यूनाइटेड किंगडम, ‘चागोस द्वीप समूह’(Chagos Islands) मॉरीशस को सौपने पर सहमत हुआ है।
  • ‘पश्मीना ऊन’ (Pashmina wool) के लिए लद्दाख को भौगोलिक संकेत (GI) टैग मिला है।
  • हाल ही में ‘भारतीय नौसेना’ ने अपने प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) की तैनाती ओमान में की है।
  • पीएम मोदी ने महाराष्ट्र राज्य में बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया।

Pages: 1 2

Exams


Subjects