माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस / एम. एस. एक्सेल

1. MS Excel 2010 में By default कितनी Sheet होती है?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) इनमे से कोई नहीं


सही उत्तर : (B)


2. एक्सेल में बनने वाली Sheet को निम्न में से क्या कहा जाता है ?
(A) Document sheet
(B) Spread Sheet
(C) File Sheet
(D) Folder Sheet


सही उत्तर : (B)


3. MS Excel में किन्ही भी 5 स्टूडेंट की रिकॉर्ड का औसत ज्ञात करने के लिए कोनसा फार्मूला प्रयोग होता है ?
(A) Max
(B) Min
(C) Average
(D) Sum


सही उत्तर : (C)


4. हम अपनी Worksheet में हाइपरलिंक को निम्न में से किस shortcut key को दबाकर जोड़ सकते है ?
(A) Alt+K
(B) Ctrl+K
(C) Ctrl+H
(D) Ctrl+M


सही उत्तर : (B)


5. इनमें से कौन से function के द्वारा current data insert कराई जा सकती है?
(A) Data
(B) Today
(C) Now
(D) Tim


सही उत्तर : (B)


6. एक्सेल में शीट का डिफ़ॉल्ट व्यू होता है ?
(A) Work
(B) Auto
(C) Normal
(D) Roman


सही उत्तर : (C)


7. ………………Predefine formula होते है जो स्वत: गणना का कार्य करते है ?
(A) Function
(B) Word-wrap
(C) Auto Sum
(D) Logical


सही उत्तर : (A)


8. MS excel में जो key संशोधन के कम आती है, वह है –
(A) F1
(B) F2
(C) F3
(D) F4


सही उत्तर : (B)


9. निम्न में कोनसी Excel की टर्म नहीं है?
(A) Cell
(B) Rows
(C) Column
(D) Document


सही उत्तर : (D)


10. पहले वाली वर्क शीट पर जाने के लिए हम…………का प्रयोग करते है |
(A) Alt+ Page Up
(B) Ctrl+ Page Up
(C) Ctrl+ Page Down
(D) Shift+ Tab


सही उत्तर : (B)


11. फार्मूला में, शुरू से अंत के सेल एड्रेस के द्वारा एडजसेंट रेंज निर्दिष्ट होती है ओर इसे……….द्वारा पृथक करते है|
(A) सेमीकालन
(B) कोमा
(C) फुलस्टॉप
(D) कोलन


सही उत्तर : (D)


12. डेटा ओर सूचनाओ को समझने में आसन व आकर्षित तरीके में विजुअल रूप से रेप्रेजेंट करता है |
(A) चार्ट
(B) टेबल
(C) सेमीकोलन
(D) कोलन


सही उत्तर : (A)


13. अगर आप अपनी वर्कशीट में सीधे एडिटिंग नहीं करना चाहते है तो डेटा को एडिट ओर एंटर करने के लिए आप…..का उपयोग भी कर सकते है |
(A) फार्मूला बार
(B) टाइटलबार
(C) मेन्युबार
(D) स्पेसबार


सही उत्तर : (A)


14. इस टैब में प्रूफिंग टूल्स होती है जैसे –
(A) रिव्यु
(B) डेटा
(C) व्यू
(D) इन्सर्ट


सही उत्तर : (A)


15. यदि आप चौड़े फॉर्मेट में प्रिंट लेना चाहते है तो किस तरह पेज (पृष्ठ) ओरिएंटेशन या अभिविन्यास का प्रयोग करेंगे ?
(A) लैंडस्केप
(B) पोर्टेट
(C) क्षेतिज
(D) उध्वार्धर


सही उत्तर : (A)


16. ………पूर्वलिखित फोर्मुले होते है, जो स्वत: गणना का कार्य करते है |
(A) function
(B) equation
(C) टेमप्लेट्स
(D) reaction


सही उत्तर : (A)


17. MS Excel 2010 का उपयोग विभिन्न प्रकार……में किया जाता है जो सामान्य से लेकर जटिल कार्यो तक उपयोगी होते है|
(A) गणना
(B) मेनुपुलेशन
(C) प्रेजेंट्शन
(D) एक्सप्रेशन


सही उत्तर : (A)


18. पेज के उपरी मार्जिन में स्थित टेक्स्ट को …….कहते है |
(A) फूटर
(B) कॉलम
(C) हेडर
(D) पैराग्राफ


सही उत्तर : (C)


19. आसानी से पढने के लिए……..का उपयोग कर सुचना को होरिजेंटल रो और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है-
(A) सेल
(B) शीट
(C) बॉक्स
(D) टेबल


सही उत्तर : (D)


20. “एक्सेल” फार्मूला सेल के एड्रेस $A$4 का प्रतिनिधत्व करता है –
(A) रिलेटिव सेल रफेरेंस
(B) मिक्स्ड सेल रेफरेंस
(C) एब्सोलुय्ट सेल रेफरेंस
(D) उपरोक्त सभी


सही उत्तर : (C)


Pages: 1 2

Exams


Subjects