कम्प्यूटर – एक परिचय

1. कम्प्यूटर
1.आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है।
2.आंकड़ों के विश्लेषण करने में सक्षम है।
3.पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है।
4.कभी-कभी वायरस द्वारा संक्रमित होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें-
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1, 2 और 4
(D) सभी चारों


सही उत्तर : (D) व्याख्या : आंकड़ों (डाटा) का भंडारण और उनका विश्लेषण कम्प्यूटर का कार्य है। पासवर्ड की सहायता से कम्प्यूटर में पूर्ण गोपनीयता बनाए रखा जा सकता है। जबकि वायरस द्वारा संक्रमित होना कम्प्यूटर की एक कमी है।


2. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं करता है-
(A) प्रोसेसिंग
(B) इनपुटिंग
(C) कंट्रोलिंग
(D) आउटपुटिंग
(E) अंडर स्टैंडिंग


सही उत्तर : (E) व्याख्या : कम्प्यूटर डाटा को इनपुट के रूप में लेकर उपलब्ध निर्देशों के अनुसार प्रोसेस करता है तथा वांछित आउटपुट उपलब्ध कराता है। पर कम्प्यूटर के स्वयं के सोचने और समझने (Understanding) की शक्ति नहीं होती।


3. वह इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकती है, डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है, कहलाती है-
(A) इनपुट
(B) कम्प्यूटर
(C) साफ्टवेयर
(D) हार्डवेयर
(E) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (B)


4. निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर के गुण है-
(A) तीव्र गति
(B) त्रुटि रहित कार्य
(C) गोपनीयता
(D) उपर्युक्त सभी


सही उत्तर : (D) व्याख्या : कम्प्यूटर अपनी गति और त्रुटि रहित कार्य अर्थात् विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। पासवर्ड के प्रयोग द्वारा गोपनीयता सुनिश्चित की जा सकती है।


5. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है-
(A) डाटा संग्रहण
(B) डाटा को सजाना
(C) डाटा को उपयोगी बनाना
(D) उपर्युक्त सभी


सही उत्तर : (C) व्याख्या : डाटा प्रोसेसिंग में अवर्गीकृत या रॉ डाटा को वर्गीकृत कर उपयोग के लायक बनाया जाता है।


6. चिह्नात्मक डाटा (Alphanumeric Data) में प्रयोग किया जाता है-
(A) अंकों का
(B) अक्षरों का
(C) चिह्नों का
(D) उपर्युक्त सभी का


सही उत्तर : (D) व्याख्या: चिह्नात्मक डाटा में अंकों, चिह्नों और अक्षरों, सभी का प्रयोग किया जाता है। इस डाटा पर अंकगणितीय क्रियाएं नहीं की जा सकती, पर उनकी तुलना की जा सकती है। जैसे- घर का पता आदि।


7. इनमें से कौन कम्प्यूटर का गुण नहीं है-
(A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
(B) गोपनीयता
(C) बुद्धिहीन
(D) विविधता


सही उत्तर : (C) व्याख्या : कम्प्यूटर में स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती। अतः इसे बुद्धिहीन कहा जाता है। यह कम्प्यूटर का गुण नहीं, बल्कि दोष है।


8. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटर वाला देश है-
(A) भारत
(B) रूस
(C) जापान
(D) सं. रा. अमेरिका


सही उत्तर : (D) व्याख्या : सं. रा. अमेरिका (USA) में कम्प्यूटर की संख्या विश्व में सर्वाधिक है।


9. कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ है-
(A) कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखना
(B) कम्प्यूटर की त्रुटि सुधारना
(C) कम्प्यूटर के कार्य क्षमता की जानकारी रखना
(D) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली जानना


सही उत्तर : (C) व्याख्या : कम्प्यूटर साक्षरता में व्यक्ति को कम्प्यूटर क्या कर सकता है और क्या नहीं इसकी जानकारी दी जाती है ताकि व्यक्ति दैनिक कार्यों में होने वाले कम्प्यूटर अनुप्रयोग की सुविधा का लाभ उठा सके।


10. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है-
(A) डाटा का भण्डारण
(B) डाटा का संग्रहण
(C) उपयोग के लिए सूचना प्राप्त करना
(D) सूचना का विश्लेषण


सही उत्तर : (C) व्याख्या : डाटा प्रोसेसिंग डाटा का उपयोगिता के आधार पर विश्लेषण करना है ताकि उपयोगी सूचना प्राप्त की जा सके।


11. बैंकिंग लेन-देन में ECS का अर्थ है-
(A) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(B) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
(C) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
(D) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस


सही उत्तर : (D) व्याख्या : बैंकों में कम्प्यूटर के अनुप्रयोग में तेजी आयी है। कम्प्यूटर द्वारा लेन-देन की प्रक्रिया को तीव्र व विश्वसनीय बनाने के लिए इ.सी.एस. (ECS-Electronic Clearing Service) का प्रयोग किया जाता है।


12. कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन में परिवर्तित करता है
(A) नंबर को
(C) इनपुट को
(B) डाटा को
(D) प्रोसेसर को


सही उत्तर : (B) व्याख्या : कम्प्यूटर दिए गए अनदेशों के अनुसार डाटा को प्रोसेस करता है तथा उसे सूचना (Information) में बदलता है। इस प्रकार डाटा अव्यवस्थित तथ्य है जबकि सूचना व्यवस्थित डाटा है।


13. सीएडी (C.A.D.) संक्षिप्त नाम है-
(A) कामन एडेड डिजाइन
(B) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
(C) कांपलेक्स एडेड डिजाइन
(D) कम्युनिकेशन एडेड डिजाइन


सही उत्तर : (B)


14. वर्ल्ड वाइड वेब या विश्व व्यापी वेब के आविष्कार के लिए किसे जाना जाता है?
(A) सर टिम बर्नर्स ली
(B) मैक्सवेल
(C) मार्टिन कूपर
(D) एस ए फोर्ब्स


सही उत्तर : (A)


15. भारत में, ‘पब्लिक की इंफ्रास्ट्रक्चर’ (Public Key Infrastructure) पदबंध किसके प्रसंग में प्रयुक्त किया जाता है?
(A) डिजिटल सुरक्षा आधारभूत संरचना
(B) खाद्य सुरक्षा आधारभूत संरचना
(C) स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा आधारभूत संरचना
(D) दूरसंचार और परिवहन आधारभूत संरचना


सही उत्तर : (A)


16. ब्लोफिश एक प्रकार का है-
(A) सममित एंक्रिप्शन एल्गोरिथम
(B) हैशिंग एल्गोरिथम
(C) डिजिटल हस्ताक्षर एल्गोरिथम
(D) असममित एंक्रिप्शन एल्गोरिथम


सही उत्तर : (A)


17. किसी संसाधक द्वारा प्रति सेकंड की जा सकने वाली संक्रियाओं की संख्या का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है? इसे मेगाहर्ट्ज (MHz) या गीगाहर्ट्ज (GHz) में व्यक्त किया जाता है।
(A) क्लॉक स्पीड
(B) बैंडविड्थ
(C) आवृत्ति
(D) फ्लॉप्स (FLOPS)


सही उत्तर : (A)


18. Pv6 प्रोटोकॉल IP पते को परिभाषित करता है-
(A) 32 बिट
(B) 64 बिट
(C) 128 बिट
(D) 256 बिट


सही उत्तर : (C)


19. किसे आधुनिक कम्प्यूटर का जनक माना जाता है?
(A) बिल गेट्स
(B) सुन्दर पिचाई
(C) चार्ल्स बैवेज –
(D) स्टीव जॉब्स


सही उत्तर : (C)


20. MOEMS का पूर्ण रूप है-
(A) माइको ऑप्टिक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोर्स
(B) माइक्रो-ऑप्टो-इलेक्ट्रो-मेकेनिकल सिस्टम्स
(C) मेगा ऑपरेशंस इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सॉफ्टवेयर
(D) माइक्रो ऑप्टिक-इलेक्ट्रो-मेकेनिकल सोर्स


सही उत्तर : (B)


Pages: 1 2

Exams


Subjects