कम्प्यूटर की कार्यपध्दति

1. कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत हैं-
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) प्रोसेस
(D) उपर्युक्त तीनों


सही उत्तर : (D) व्याख्या : कम्प्यूटर वह युक्ति है जो इनपुट के रूप में डाटा प्राप्त करता है, उसका विश्लेषण (Process) करता है तथा परिणाम को आउटपुट के रूप में देता है।


2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का मुख्य घटक है-
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(C) प्राइमरी मेमोरी
(D) उपर्युक्त सभी


सही उत्तर : (D) व्याख्या : सीपीयू को कम्प्यूटर का हृदय या मस्तिष्क भी कहा जाता है। यह कंट्रोल यूनिट, अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट तथा प्राइमरी मेमोरी से मिलकर बना होता है।


3. कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है-
(A) मेमोरी
(B) हार्डडिस्क
(C) सीपीयू
(D) मॉनीटर


सही उत्तर : (C) व्याख्या : सीपीयू कम्प्यूटर के सभी क्रिया-कलापों को नियंत्रित करता है तथा अन्य उपकरणों को निर्देश देता है। यह मूलभूत गणनाएं भी करता है। अतः इसे कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है।


4. सीपीयू के कार्य हैं-
(A) इनपुट व आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करना
(B) डाटा को तात्कालिक रूप से स्टोर करना
(C) निर्देशों को पढ़ना और आदेश देना
(D) उपर्युक्त सभी


सही उत्तर : (D) व्याख्या :CPU Input व आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करता है, डाटा व परिणामों को तात्कालिक रूप से स्टोर करता है तथा निर्देशों के अनुसार डाटा के विश्लेषण का आदेश देता है।


5. निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता है
(A) मोबाइल चिप
(B) कम्प्यूटर चिप
(C) कम्प्यूटर
(D) माइक्रो प्रोसेसर


सही उत्तर : (D) व्याख्या : इंटेल, एएमडी और साइरिक्स माइक्रो प्रोसेसर चिप के कुछ प्रमुख ब्रांड हैं। इंटेल ने पेंटियम, पेंटियम-IV, पेंटियम प्रो आदि नामों से अपने चिप बाजार में उतारे हैं।


6. कम्प्यूटर के संदर्भ में एएलयू (ALU) का तात्पर्य है
(A) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
(B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(C) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
(D) अरिथमेटिक लोकल यूनिट


सही उत्तर : (B) व्याख्या : एएलयू (ALU) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmatic Logic Unit) का संक्षिप्त रूप है जो कम्प्यूटर के प्रोसेसर में रहता है तथा मूलभूत गणनाएं (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) और कुछ लॉजिकल कार्य (बराबर है, बराबर नहीं है, कम है, अधिक है) करता है।


7. कम्प्यूटर में जाने वाले डाटा को कहते हैं-
(A) आउटपुट
(C) एल्गोरिथम
(B) इनपुट
(D) कैलक्यूलेशन


सही उत्तर : (B) व्याख्या : डाटा को बाइनरी रूप में परिवर्तित कर कम्प्यूटर को देने की प्रक्रिया इनपुट कहलाती है। यह कार्य किसी इनपुट डिवाइस द्वारा संपन्न किया जाता है।


8. सीपीयू का कौन सा भाग आकलन करता है और निर्णय लेता है-
(A) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(B) अल्टरनेटिंग लॉजिक यूनिट
(C) अल्टरनेट लोकल यूनिट
(D) अमेरिकन लॉजिक यूनिट


सही उत्तर : (A) व्याख्या : कम्प्यूटर में मूलभूत गणनाओं (जोड़, घटाव, गुणा व भाग) तथा कुछ लॉजिकल कार्यों के लिए अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU-Arithmetic Logic Unit) का प्रयोग किया जाता है।


9. एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को इन्फार्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है, कहलाता है-
(A) प्रोसेसर
(B) कम्प्यूटर
(C) केस
(D) सीपीयू


सही उत्तर : (A) व्याख्या : डाटा को प्रोसेस करने का कार्य प्रोसेसर द्वारा किया जाता है जो कम्प्यूटर के सीपीयू में अवस्थित होता है।


10. कम्प्यूटर का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है-
(A) सीपीयू.
(B) की-बोर्ड
(C) डिस्क
(D) प्रिंटर


सही उत्तर : (A)


11. सीपीयू (CPU) का पूरा रूप है-
(A) सेंट्रल प्लेस यूनिट
(B) सेंट्रल प्रोविन्स यूनिट
(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)
(D) सेंट्रल पुलिस यूनिट


सही उत्तर : (C)


12. सीपीयू का वह भाग जो कम्प्यूटर के अन्य सभी उपकरणों की गतिविधियों को समन्वित (Coordinate) तथा नियंत्रित (Control) करता है, कहलाता है-
(A) मदरबोर्ड
(B) कोआर्डिनेशन बोर्ड
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
(E) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (C) व्याख्या : कंट्रोल यूनिट कम्प्यूटर का नाड़ी तंत्र कहलाता है। यह सिस्टम यूनिट से लगे सभी हार्डवेयर को नियंत्रित करता है तथा उनके बीच तालमेल स्थापित करता है।


13. सीपीयू (CPU) का प्रमुख कार्य है-
(A) प्रोग्राम अनुदेशों पर अमल करना
(B) डाटा/जानकारी भावी प्रयोग हेतु स्टोर करना
(C) डाटा और जानकारी प्रोसेस करना
(D) दोनों (A) और (C)
(E) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (D)


14. कम्प्यूटर में सभी तार्किक (Logical) तथा अंकगणितीय परिकलन (Arithmatic Calculations) किए जाते हैं—
(A) प्रणाली बोर्ड द्वारा
(B) केंद्रीय नियंत्रक यूनिट द्वारा
(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा
(D) मदर बोर्ड द्वारा
(E) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (C)


15. बुनियादी कम्प्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में शामिल है-
(A) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
(B) सिस्टम्स और एप्लिकेशन
(C) डाटा, सूचना और एप्लिकेशन
(D) हार्डवेयर, साफ्टवेयर और स्टोरेज
(E) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (A)


16. मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा मदरबोर्ड पर लगे दूसरे पुर्जों को जोड़ता है-
(A) इनपुट यूनिट
(B) सिस्टम बस
(C) ए एल यू
(D) प्राइमरी मेमोरी
(E) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (B)


17. मदरबोर्ड है-
(A) कम्प्यूटर के ऑन करने पर एक्सेस किया जाने वाला पहला चिप
(B) सर्किट बोर्ड जिसमें पेरिफेरल डिवाइस होती हैं
(C) वहीं जो सीपीयू चिप है
(D) सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप लगे होते हैं
(E) प्रिंटर का भाग


सही उत्तर : (D)


18. कम्प्यूटर सिस्टम की घड़ी-
(A) एक साफ्टवेयर जो टास्क बार पर समय दिखाती है और परिवर्तित नहीं की जा सकती
(B) एक टाइमिंग डिवाइस जो कम्प्यूटर में सभी इन्सट्रक्शन इनपुट को प्रोसेस करती है
(C) एक टाइमिंग डिवाइस जो कम्प्यूटर के आपरेशन को सिंक्रोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती है
(D) एक डिवाइस जो कम्प्यूटर सिस्टम में सबसे नई और आधुनिक है
(E) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (C)


19. कम्प्यूटर घड़ी (System Clock) के स्पीड की गणना की जाती है-
(A) गीगा बाइट में
(B) बिट में
(C) मेगा हर्टज (MHz) में
(D) सेकेण्ड में
(E) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (C)


20. पर्सनल कम्प्यूटर के मदरबोर्ड पर विभिन्न घटक इलेक्ट्रिकल कंडक्टिंग लाइनों के सेट से आपस में जुड़े रहते हैं। इन लाइनों को कहते हैं-
(A) कंडक्टर्स
(B) बसेस (Buses)
(C) कनेक्टर्स
(D) कन्सीक्यूटिवस
(E) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (C)


Pages: 1 2

Exams


Subjects