संख्या पद्धति (NUMBER SYSTEM)

बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

  1. चार अंकों की बड़ी से बड़ी तथा छोटी से छोटी संख्याओं का योग क्या होगा?
  2. (A) 10999.0
    (B) 1099.0
    (C) 10111.0
    (D) 111101.0

    सही उत्तर : 10999.0
    सही उत्तर : 10999.0

  3. 100 तथा 200 के बीच आने वाले उन पूर्णांकों, जो 9 तथा 6 दोनों से विभाजित हों, की कुल संख्या होगी
  4. (A) 5.0
    (B) 7.0
    (C) 6.0
    (D) 8.0

    सही उत्तर : 6.0
    सही उत्तर : 6.0

  5. 3600 को किस छोटी-से-छोटी संख्या से भाग दिया जाए कि भागफल पूर्ण घन हो जाए?
  6. (A) 225
    (B) 75
    (C) 450
    (D) 60

    सही उत्तर : 450
    सही उत्तर : 450

  7. जब संख्याओं को अलग-अलग 33 से भाग दिया जाता है, तो शेषफल क्रमशः 21 तथा 28 प्राप्त होते हैं। यदि दोनों संख्याओं के योग को 33 से भाग दिया जाए, तो शेषफल क्या होगा?
  8. (A) 10
    (B) 12
    (C) 14
    (D) 16

    सही उत्तर : 16
    सही उत्तर : 16

  9. किसी दो अंकीय संख्या और उसके अंकों को उलट कर लिखने पर बनी संख्या का योगफल सदैव विभाजित होगा
  10. (A) 2 से
    (B) 3 से
    (C) 7 से
    (D) 11 से

    सही उत्तर : 11 से
    सही उत्तर : 11 से

  11. 800 चॉकलेट एक कक्षा के विद्यार्थियों में बांटी गयी। यदि प्रत्येक छात्र को कक्षा में छात्रों की संख्या की दोगुनी चॉकलेट मिलती है, तो कक्षा में छात्रों की संख्या थी।
  12. (A) 25
    (B) 30
    (C) 35
    (D) 20

    सही उत्तर : 20
    सही उत्तर : 20

  13. संख्यायें 2, 4, 6, 8 98, 100 का परस्पर, गुणा किया जाता है, तो गुणनफल के अंत में शून्य की संख्या कितनी होगी।
  14. (A) 10
    (B) 11
    (C) 12
    (D) 13

    सही उत्तर : 10
    सही उत्तर : 10

  15. 1% के आधे को दशमलव में लिखा जा सकता है।
  16. (A) 0.2
    (B) 0.02
    (C) 0.05
    (D) 0.005

    सही उत्तर : 0.02
    सही उत्तर : 0.02

  17. यदि संक्रिया ‘*’ को a*b=a+b – ab से परिभाषित किया गया है, तो 5* 7 बराबर है।
  18. (A) 12
    (B) -23
    (C) -47
    (D) 35

    सही उत्तर : -23
    सही उत्तर : -23

  19. एक संख्या को दो गुना करके उसमें 9 जोड़ा जाता है, यदि परिणाम को तीन गुना कर दें। तब वह संख्या 75 के बराबर हो जाती है तो संख्या है।
  20. (A) 6
    (B) 3.5
    (C) 8
    (D) None of these

    सही उत्तर : 8
    सही उत्तर : 8

  21. यदि किन्हीं तीन क्रमागत विषम प्राकृतिक संख्याएँ जो तीन से विभाजित हैं, का योग 63 है। उनमे सबसे बड़ी संख्या है।
  22. (A) 21
    (B) 24
    (C) 27
    (D) 36

    सही उत्तर : 27
    सही उत्तर : 27

  23. यदि 5432*7, 9 से विभाज्य हों, तो * के स्थान पर अंक होगा ।
  24. (A) 0
    (B) 1
    (C) 6
    (D) 9

    सही उत्तर : 6
    सही उत्तर : 6

Pages: 1 2

Exams


Subjects