शब्द की परिभाषा | परिचय | भेद या प्रकार

शब्द

एक या अधिक ध्वनियों की उस लघु इकाई को शब्द कहा जाता है, जिसका कोई अर्थ हो तथा प्रयोग की दृष्टि में जिसका कोई अस्तित्व हो।

शब्दों के प्रकार

हिन्दी भाषा में शब्द चार प्रकार के होते हैं

1. तत्सम                      2. तद्भव                      3. देशज                        4. विदेशज

1. तत्सम संस्कृत से आए जो शब्द हिन्दी में ज्यों-के-त्यों प्रयुक्त होते हैं, वे तत्सम कहलाते हैं; जैसे-भूमि, पुस्तका।

2. तद्भव संस्कृत के जो शब्द कुछ बदलकर हिन्दी में प्रयुक्त होते हैं, वे तद्भव कहलाते हैं; जैसे- -जीभ, रात।

3. देशज जो शब्द देश की विभिन्न बोलियों या क्षेत्रीय बोलियों से हिन्दी में लिये गए हैं, देशी शब्द कहलाते हैं; जैसे-खिड़की, गाड़ी।

4. विदेशज जो शब्द विदेशी भाषाओं से हिन्दी में आये हैं, विदेशी शब्द कहलाते हैं; जैसे-किस्सा, मास्टर।

Pages: 1 2

Exams


Subjects