नेटवर्क तथा डाटा सुरक्षा
Written By : Pankaj Kumar / September 13, 2025

📌 प्रश्न हल करने के निर्देश:
- प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं।
- किसी एक विकल्प को चुनें।
- उत्तर चुनते ही आपको सही या गलत उत्तर दिखाई देगा।
- सही उत्तर हरे रंग में, गलत उत्तर लाल रंग में दिखेगा।
- ध्यानपूर्वक उत्तर दें, शुभकामनाएँ!
बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)
Ques. 1: ‘वान्नाक्राई, पेट्या और इटर्नलब्लू’ संबंधित हैं-
(A) एक्सोप्लैनेट्स
(B) क्रिप्टोकरेंसी
(B) क्रिप्टोकरेंसी
(C) साइबर आक्रमण
(D) लघु उपग्रह
(D) लघु उपग्रह
Ques. 2: यदि कम्प्यूटर स्वतः रीबूट करता है तो संभावना है-
(A) वायरस है
(B) मेमोरी पर्याप्त नहीं है
(B) मेमोरी पर्याप्त नहीं है
(C) प्रिंटर नहीं है
(D) बिजली की तेज करंट है
(D) बिजली की तेज करंट है
Ques. 3: जंक ई-मेल को कहते हैं-
(A) स्क्रैप
(B) स्पूफ
(B) स्पूफ
(C) स्क्रिप्ट
(D) स्पैम
(D) स्पैम
Ques. 4: अनजान ई-मेल अनुलग्नकों को हटाने का कारण-
(A) जेल जा सकते हैं
(B) व्यक्ति पहचान कर नुकसान पहुँचा सकता है
(B) व्यक्ति पहचान कर नुकसान पहुँचा सकता है
(C) गलत तौर-तरीका है
(D) इसमें वायरस हो सकता है
(D) इसमें वायरस हो सकता है
Ques. 5: कम्प्यूटर हैकर है-
(A) सुरक्षा बनाये रखने वाला व्यक्ति
(B) व्यक्तिगत लाभ हेतु सुरक्षा भंग करने वाला व्यक्ति
(B) व्यक्तिगत लाभ हेतु सुरक्षा भंग करने वाला व्यक्ति
(C) सुरक्षित परिचालन हेतु उत्तरदायी व्यक्ति
(D) कम्प्यूटर सुधारने वाला व्यक्ति
(D) कम्प्यूटर सुधारने वाला व्यक्ति
Ques. 6: पासवर्ड के प्रयोग से उपयोगकर्ता–
(A) जल्दी सिस्टम में जा सकते हैं
(B) समय का दक्ष प्रयोग कर सकते हैं
(B) समय का दक्ष प्रयोग कर सकते हैं
(C) गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं
(D) ढांचों को सरल बना सकते हैं
(D) ढांचों को सरल बना सकते हैं
Ques. 7: वह गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामों में प्रविष्ट प्रतिबंधित करता है-
(A) पासवर्ड
(B) पासपोर्ट
(B) पासपोर्ट
(C) एंट्री कोड
(D) एक्सेस कोड
(D) एक्सेस कोड
Ques. 8: कम्प्यूटर वायरस है-
(A) ऐसा प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिप बना सके
(B) ऐसा वायरस जो मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करे
(B) ऐसा वायरस जो मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करे
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ques. 9: इनमें से किसमें वायरस का लक्षण होने की संभावना नहीं है-
(A) मौजूदा प्रोग्राम फाइल या आइकन गायब होना
(B) CD-ROM काम बंद कर दे
(B) CD-ROM काम बंद कर दे
(C) वेब ब्राउसर असामान्य होम पेज खोल दे
(D) स्क्रीन पर असामान्य संदेश/चित्र दिखना
(D) स्क्रीन पर असामान्य संदेश/चित्र दिखना
Ques. 10: एक निश्चित पते पर बार-बार एक ही ई-मेल भेजना कहलाता है-
(A) ई-मेल स्पूफिंग
(B) ई-मेल स्पैमिंग
(B) ई-मेल स्पैमिंग
(C) ई-मेल बाम्बिंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ques. 11: एक प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतियां बनाकर फैल सकता है-
(A) वार्म
(B) वायरस
(B) वायरस
(C) ट्रॉजन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ques. 12: साइबर लॉ में डीओएस (DOS) का अर्थ है-
(A) डिनायल ऑफ सर्विस
(B) डिस्क आपरेटिंग सिस्टम
(B) डिस्क आपरेटिंग सिस्टम
(C) डिस्टैंट आपरेटर सर्विस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ques. 13: ज्ञात साफ्टवेयर बग को रिपेयर करने के लिए मिलने वाला साफ्टवेयर है-
(A) वर्शन
(B) पैच
(B) पैच
(C) ट्यूटोरियल
(D) एफएक्यू
(D) एफएक्यू
Ques. 14: यह वायरस प्रायः फ्लापी डिस्क ड्राइव में रह गए फ्लापी डिस्क से आता है-
(A) ट्राजन हार्स
(B) बूट सेक्टर वायरस
(B) बूट सेक्टर वायरस
(C) स्क्रिप्ट
(D) लॉजिक बाम्ब
(D) लॉजिक बाम्ब
Ques. 15: ऐसे वायरस जो समय बीतने पर या किसी खास तारीख को चलते हैं, कहलाते हैं—
(A) बूट सेक्टर वायरस
(B) मैक्रो वायरस
(B) मैक्रो वायरस
(C) टाइम बम्ब
(D) वर्म
(D) वर्म
Ques. 16: प्राक्सी सर्वर का प्रयोग किया जाता है-
(A) अनधिकृत उपयोगकर्ताओं के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए।
(B) वेब पेज के लिए क्लाइंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करने के लिए।
(B) वेब पेज के लिए क्लाइंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करने के लिए।
(C) टीसीपी/आईपी देने के लिए।
(D) डाटाबेस एक्सेस के लिए रिक्वेस्ट।
(D) डाटाबेस एक्सेस के लिए रिक्वेस्ट।
Ques. 17: फायरवाल का मुख्य काम है-
(A) मॉनीटरिंग
(B) डिलीटिंग
(B) डिलीटिंग
(C) कॉपिंग
(D) मूविंग
(D) मूविंग
Ques. 18: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
1. प्राक्सी सर्वर टीसीपी/आईपी (TCP/IP) एड्रेस उपलब्ध कराता है।
2. प्राक्सी सर्वर क्लाइंट से प्राप्त अनुराध को अन्य सर्वरों को अग्रेषित करता है।
कूट :
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) कोई सही नहीं है
(D) कोई सही नहीं है
Ques. 19: स्पॉम (Spam) किस विषय से संबंधित शब्द है-
(A) कम्प्यूटर
(B) कला
(B) कला
(C) संगीत
(D) खेल
(D) खेल
Ques. 20: कम्प्यूटर वायरस होता है, एक-
(A) फफूंद
(B) बैक्टीरिया
(B) बैक्टीरिया
(C) आईसी-7344
(D) साफ्टवेयर प्रोग्राम
(D) साफ्टवेयर प्रोग्राम