माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस / एम. एस. वर्ड
1. इनमें से कौन एमएस ऑफिस पैकेज प्रोग्राम नहीं है-
(a) एमएस वर्ड
(b) एमएस एक्सेल
(c) एमएस एक्सेस
(d) वर्ड पैड
सही उत्तर :
(d)
व्याख्या : माइक्रोसाफ्ट ऑफिस पैकेज में चार मुख्य प्रोग्राम हैं-एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पॉवर प्वाइंट तथा एमएस एक्सेस। वर्ड पैड विण्डोज का वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम है।
2. एमएस वर्ड (MS Word) प्रयोग किया जाता है-
(a) चित्र डाटा संशोधन हेतु
(b) पद्यांश (Text) डाटा संशोधन हेतु
(c) संख्यात्मक डाटा संशोधन हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(b)
व्याख्या : एमएस वर्ड (MicroSoft Word) माइक्रोसाफ्ट ऑफिस साफ्टवेयर का एक प्रोग्राम है। इसका उपयोग पद्यांश (Text) डाटा के निर्माण तथा संशोधन हेतु किया जाता है।
3. टेक्स्ट में पंक्ति के आरंभ में जाने के लिए प्रयुक्त की (Key) है-
(a) होम
(c) पेज डाउन
(b) पेज अप
(d) इंटर
सही उत्तर :
(a)
व्याख्या : एमएस वर्ड प्रोग्राम में कर्सर को पंक्ति के आरंभ में ले जाने के लिए होम (Home) की का प्रयोग किया जाता है।
4. किसी कालम में टेक्स्ट प्रायः एलाइन (align) होते हैं
(b) राइट (Right)
(a) लेफ्ट (Left)
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) सेंटर (Centre)
सही उत्तर :
(a)
व्याख्या : किसी ऑफिस प्रोग्राम में टेक्स्ट स्वतः रूप से Left align होते हैं पर उपलब्ध विकल्पों का चयन कर इसे बदला जा सकता है।
5. फाइल में चार्ट बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है-
(a) चार्ट विजर्ड (Chart Wizard)
(b) बार चार्ट
(c) पाई चार्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(a)
6. माइक्रोसाफ्ट ऑफिस का निजी सूचना प्रबंधक है-
(a) आउटलुक (Outlook)
(b) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(c) आर्गनाइजर
(d) एक्सेस
सही उत्तर :
(a)
7. एमएस वर्ड डाक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर (Red Wavy Underline) का निशान दर्शाता है-
(a) स्पेलिंग की त्रुटि
(b) ग्रामर त्रुटि
(c) एड्रेस ब्लॉक
(d) प्रिंटिंग त्रुटि
सही उत्तर :
(a)
8. वर्ड रैप (Word Rap) की क्या विशेषता है—
(a) आवश्यकता होने पर टेक्स्ट को अगली लाइन में स्वतः भेज देता है।
(b) डाक्यूमेंट के निचले हिस्से में प्रकट होता है।
(c) यह टेक्स्ट पर टाइप करने की सुविधा देता है
(d) डाक्यूमेंट के अंत को दर्शाता है
सही उत्तर :
(a)
9. नए डाक्यूमेंट के लिए की-बोर्ड शार्टकट है-
(a) Ctrl+M
(b) Ctrl+N
(c) Ctrl+Shift+N
(d) Ctrl+S
(e) इनमें से कोई नहीं।
सही उत्तर :
(b)
10. माइक्रोसाफ्ट वर्ड में यूजर द्वारा सेलेक्ट किए गए टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करने के लिए शार्टकट बटन है-
(a) Ctrl+A
(b) Ctrl+B
(c) Ctrl+C
(d) Ctrl+D
(e) Ctrl+E
सही उत्तर :
(e)
11. माइक्रोसाफ्ट वर्ड में रिप्लेस (Replace) विकल्प उपलब्ध है-
(a) फाइल मेनू पर
(b) व्यू मेनू पर
(c) एडिट मेनू पर
(d) फार्मेट मेनू पर
(e) इनमें से कोई नहीं।
सही उत्तर :
(c)
12. सूचना को डिस्प्ले करने और प्रोग्राम को रन (Run) करने के लिए आयताकार जगह कहलाता है-
(a) डेस्कटॉप
(b) डायलॉग बॉक्स
(c) मेनू
(d) विंडो (Window)
(e) आइकन
सही उत्तर :
(d)
13. कमांड की सूचियां, जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं, कहलाती –
(a) जी यू आई
(b) आइकन
(c) मेन्यू (Menu)
(d) विंडोस
(e) इनमें से कोई नहीं।
सही उत्तर :
(c)
14. वर्तमान में प्रयुक्त हो रहे विंडो को कहा जाता है-
(a) वेब विंडो
(b) करेंट विंडो
(c) वर्ड पैड विंडो
(d) सक्रिय (Active) विंडो
(e) इनमें से कोई नहीं।
सही उत्तर :
(d)
15. आप अपनी पर्सनल फाइल या फोल्डर रख सकते हैं-
(a) माई फोल्डर
(b) माई डाक्यूमेंट
(c) माई फाइल्स
(d) माई टेक्स्ट
(e) इनमें से कोई नहीं।
सही उत्तर :
(b)
16. एम. एस. वर्ड की……. सुविधा एक डॉक्युमेंट में सूची बनाने में मददगार होती है।
(a) वर्ड आर्ट
(b) स्केलिंग
(c) बुलेट्स और नंबरिंग
(d) वर्ड रैप
सही उत्तर :
(c)
17. इनमें से कौन-सा पेज मार्जिन का प्रकार नहीं है?
(a) बाएं
(b) मध्य
(c) शीर्ष
(d) दाएं
सही उत्तर :
(b)
18. निम्नलिखित में से कौन-सी कमांड टेक्स्ट फांट (Text Font) को प्रभावित नहीं करती है?
(a) बोल्ड
(b) इटैलिक
(b) बॉर्डर
(d) अंडरलाइन
सही उत्तर :
(c)
19. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, मूलतः दो प्रकार की फॉर्मेटिंग होती हैं- कैरेक्टर फॉर्मेटिंग और………….।
(a) पैराग्राफ फॉर्मेटिंग
(b) सेंटेंस फॉर्मेटिंग
(c) वर्ड फॉर्मेटिंग
(d) फॉन्ट फॉर्मेटिंग
सही उत्तर :
(a)
20. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में……….प्रदान करता है। वर्तमान प्रलेख के बारे में जानकारी
(a) ड्राइंग टूलबार
(b) ब्यू बटन
(c) स्टेटस बार
(d) टैप स्टॉप
सही उत्तर :
(c)
Computer Knowledge
[Top-15] MS-Word Multiple Questions in Hindi | Download Pdf | Start Quiz |