March 2024 Monthly Current Affairs

मार्च 2024 डेली करंट अफेयर्स (March 2024 Daily Current Affairs)

Table of Contents

1 March, 2024 : Current Affairs

  • हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने किस मंत्रालय के साथ ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान शुरू किया है?
    उत्तर: शिक्षा मंत्रालय
  • कुलसेकरपट्टिनम स्पेसपोर्ट, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है?
    उत्तर : तमिलनाडु
  • हाल ही में समाचारों में देखा गया ‘BioTRIG’ क्या है?
    उत्तर: अपशिष्ट प्रबंधन प्रौद्योगिकी
  • हाल ही में किस दक्षिण अमेरिकी देश ने डेंगू बुखार के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है?
    उत्तर: पेरू
  • हाल ही में, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) ने आयुर्वेद और थाई पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
    उत्तर: थाईलैंड

2 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • हाल ही में समाचारों में रही विक्रमादित्य वैदिक घड़ी किस शहर में स्थित है?
    उत्तर :उज्जैन
  • वैश्विक अपशिष्ट प्रबंधन आउटलुक 2024, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा प्रकाशित किया गया है?
    उत्तर: यूएनईपी
  • ब्रायन मुलरोनी, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस देश के पूर्व प्रधान मंत्री थे?
    उत्तर: कनाडा
  • कितने रेलवे स्टेशनों ने प्रतिष्ठित “ईट राइट स्टेशन” प्रमाणन सफलतापूर्वक हासिल किया है?
    उत्तर: 150
  • मेलानोक्लामिस द्रौपदी, जो हाल ही में समाचारों में देखी गई, निम्नलिखित में से किस प्रजाति से संबंधित है?
    उत्तर: समुद्री स्लग

3 March, 2024 : Current Affairs

  • हाल ही में रोमेन रॉलैंड पुस्तक पुरस्कार 2024 किसने जीता ?
    Answer: — Pankaj Kumar Chatterjee/पंकज कुमार चटर्जी
  • हाल ही में जारी वैश्विक बौद्धिक सम्पदा सूचकांक 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
    Answer: — USA, UK, France/USA, UK, फ्रांस
  • हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल ने किसे भारत के लिए नया CEO नियुक्त किया है ?
    Answer: — Sachin Jain/सचिन जैन
  • हाल ही में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण किस देश ने स्वस्थ आपातकाल की घोषणा की है ?
    Answer: — Peru/पेरू
  • हाल ही में आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद को बढ़ाने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?
    Answer: — Thailand/थाईलैंड
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने फार्मा सिटी परियोजना को बंद करने का फैसला किया है ?
    Answer: — Telangana/तेलंगाना
  • हाल ही में किस राज्य के राजयपाल की पुस्तक ‘बेसिक स्ट्रक्चर एंड रिपब्लिक’ का विमोचन हुआ है ?
    Answer: — Goa/गोवा
  • ही में चुनाव आयोग ने किसके साथ मिलकर ‘मेरा पहला वोट देश के नाम’ अभियान शुरू किया है ?
    Answer: — Ministry of Education/शिक्षा मंत्रालय
  • हाल ही में कौनसा देश तम्बाकू विरोधी कानून को निरस्त करेगा ?
    Answer: — New Zealand/न्यूजीलैंड
  • हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश के अगालेगा द्वीप पर हवाई पट्टी का उद्घाटन किया है ?
    Answer: — Mauritius/मॉरीशस

4 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • हाल ही में देश का पहला सेमीकंडक्टर फैब किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
    Answer: — Gujarat/गुजरात
  • हाल ही में कौनसा देश गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बनाएगा ?
    Answer: — France/फ्रांस
  • हाल ही में किस राज्य में ‘समुद्री स्लग’ की नई प्रजाति मिली है ?
    Answer: — Odisha/ओडिशा
  • हाल ही में किसने वैरी शार्ट एयर डिफेन्स सिस्टम का सफल परीक्षण किया ?
    Answer: — DRDO
  • हाल ही में किसे NSG महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है ?
    Answer: — Daljeet Singh/दलजीत सिंह
  • हाल ही में किस राज्य में सरकारी नौकरी हेतु दो बच्चो के नियम के SC की मंजूरी मिल गयी ?
    Answer: — Rajasthan/राजस्थान
  • हाल ही में राष्ट्रीय जन्म दोष जागरूकता माह 2024 किसके द्वारा लांच किया गया ?
    Answer: — NITI Aayog/नीति आयोग
  • हाल ही में कौन मनोरंजक भांग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाएगा ?
    Answer: — Thailand/थाईलैंड
  • हाल ही में किस देश ने वैश्विक लैंगिक समता और समानता के लिए गठबंधन शुरू किया है ?
    Answer: — Bharat/भारत
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना का अनावरण किया है ?
    Answer: — Nagaland/नागालैंड

5 March, 2024 : Current Affairs

  • हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने भारत-म्यांमार सीमा पर बाढ़ लगाने के प्रस्ताव पर विरोध किया है ?
    Answer: — Mizoram/मिजोरम
  • हाल ही में किसने अपनी पुस्तक ‘स्वेलोइंग द सन’ लांच की है ?
    Answer: — Lakshmi Mudreshwar/लक्ष्मी मुद्रेश्वर
  • हाल ही में ब्रिटेन के राजा द्वारा नाईट की उपाधि पाने वाले भारतीय कौन बने है ?
    Answer: — Sunil Mittal/सुनील मित्तल
  • हाल ही में कहाँ चार दिवसीय ‘तवी महोत्सव’ शुरू हुआ है ?
    Answer: — Jammu & Kashmir/जम्मू कश्मीर
  • हाल ही में किसे जैन शांति राजदूत के रूप में सम्मानित किया गया ?
    Answer: — Lokesh Muni/लोकेश मुनि
  • हाल ही में किसने NTPC के निदेशक का पदभार संभाला है ?
    Answer: — Ravindra Kumar/रविंद्र कुमार
  • हाल ही में भारत अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारीयों की सुरक्षा वार्ता कहाँ आयोजित हुई ?
    Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
  • हाल ही में PayU के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है ?
    Answer: — Renu Sood Karnad/रेनू सूद कर्नाड
  • हाल ही में किस देश की संसद ने LGBTQ विरोधी विधेयक पारित किया है ?
    Answer: — Ghana/घाना
  • हाल ही में भारत में अति अमीरों की संख्या 2023 में कितने प्रतिशत बढ़कर 13263 हुई है ?
    Answer: — 6%
  • हाल ही में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस राज्य में लांच किया है ?
    Answer: — TamilNadu/तमिलनाडु
  • हाल ही में किस राज्य में अवैध अप्रवासन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विधेयक पारित किया है ?
    Answer: — Haryana/हरियाणा
  • हाल ही में किसने पशु कल्याण पहल ‘वांतारा’ शुरू की है ?
    Answer: — Reliance/रिलायंस
  • हाल ही में बायोएशिया का 21वा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
    Answer: — Hyderabad/हैदराबाद
  • हाल ही में किस देश की कुल प्रजनन दर पहली बार 1% से निचे गिर गयी है ?
    Answer: — Singapore/सिंगापुर

6 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • हाल ही में न्यूज़ीलैंड के पूर्व आल राउंडर ‘जेम्स फ्रेंक्लिन’ IPL की किस टीम के कोच बने है ?
    Answer: — Sunrisers Hyderabad/सनराइज़र्स हैदराबाद
  • हाल ही मे कहाँ हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ?
    Answer: — Haryana/हरियाणा
  • हाल ही में भारतीय फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश कौनसा बना है ?
    Answer: — Nicaragua/निकारगुआ
  • हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कहाँ ‘पोषण उत्सव’ सेलेब्रटिंग नुट्रिशन का आयोजन किया है ?
    Answer: — Delhi/दिल्ली
  • हाल ही में फेलेटी तिओ किस देश की नई प्रधानमंत्री बानी है ?
    Answer: — Tuvalu/तुवालु
  • हाल ही में ऑनलाइन गलत सूचनाओं और दीपफेक से निपटने के लिए गूगल ने किसके साथ साझेदारी की है ?
    Answer: — SHAKTI
  • हाल ही में फ़रवरी माह में GST कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ होगयी है ?
    Answer: —12.5%
  • हाल ही में पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री किसे घोषित किया गया है ?
    Answer: — Shahbaz Sharif/शाहबाज शरीफ
  • हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने केले के छिलके से इको वुंड ड्रेसिंग बनाई है ?
    Answer: — Bharat/भारत
  • हाल ही में भारत और इटली के बीच दूसरा वाणिज्य दूतवास संवाद कहाँ हुआ है ?
    Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
  • हाल ही में फाइनेंसियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ़ इंडिया ने किस पेमेंट कंपनी पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
    Answer: — Paytm
  • हाल ही में किसने संशोधित ‘जिओ पारसी कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया है ?
    Answer: — Smriti Irani/स्मृति ईरानी
  • हाल ही में किसने ‘कोल् लोजिस्टिक्स प्लान एंड पालिसी लांच की है ?
    Answer: — Prahlad Joshi/प्रहलाद जोशी
  • हाल ही में किस राज्य में नव पाषाण युग के बच्चो की कब्रगाह की खोज हुई है ?
    Answer: — TamilNadu/तमिलनाडु

7 March, 2024 : Current Affairs

  • हाल ही में न्यूज़ीलैंड के पूर्व आल राउंडर ‘जेम्स फ्रेंक्लिन’ IPL की किस टीम के कोच बने है ?
    Answer: — Sunrisers Hyderabad/सनराइज़र्स हैदराबाद
  • हाल ही मे कहाँ हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ?
    Answer: — Haryana/हरियाणा
  • हाल ही में भारतीय फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश कौनसा बना है ?
    Answer: — Nicaragua/निकारगुआ
  • हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कहाँ ‘पोषण उत्सव’ सेलेब्रटिंग नुट्रिशन का आयोजन किया है ?
    Answer: — Delhi/दिल्ली
  • हाल ही में फेलेटी तिओ किस देश की नई प्रधानमंत्री बानी है ?
    Answer: — Tuvalu/तुवालु
  • हाल ही में ऑनलाइन गलत सूचनाओं और दीपफेक से निपटने के लिए गूगल ने किसके साथ साझेदारी की है ?
    Answer: — SHAKTI
  • हाल ही में फ़रवरी माह में GST कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ होगयी है ?
    Answer: —12.5%
  • हाल ही में पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री किसे घोषित किया गया है ?
    Answer: — Shahbaz Sharif/शाहबाज शरीफ
  • हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने केले के छिलके से इको वुंड ड्रेसिंग बनाई है ?
    Answer: — Bharat/भारत
  • हाल ही में भारत और इटली के बीच दूसरा वाणिज्य दूतवास संवाद कहाँ हुआ है ?
    Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
  • हाल ही में फाइनेंसियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ़ इंडिया ने किस पेमेंट कंपनी पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
    Answer: — Paytm
  • हाल ही में किसने संशोधित ‘जिओ पारसी कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया है ?
    Answer: — Smriti Irani/स्मृति ईरानी
  • हाल ही में किसने ‘कोल् लोजिस्टिक्स प्लान एंड पालिसी लांच की है ?
    Answer: — Prahlad Joshi/प्रहलाद जोशी
  • हाल ही में किस राज्य में नव पाषाण युग के बच्चो की कब्रगाह की खोज हुई है ?
    Answer: — TamilNadu/तमिलनाडु

8 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • भारत में 07 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाएगा।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 94 कलाकारों को वर्ष 2022- 2023 के ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
  • जल शक्ति मंत्रालय ने ‘भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारत की पहली ‘अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन’ का उद्घाटन किया है।
  • केरल राज्य सरकार द्वारा भारत का पहला सरकारी स्वामित्व वाला OTT प्लेटफॉर्म ‘CSpace’ लॉन्च किया जाएगा।
  • असम की राजधानी गुवाहाटी में पहले ‘भारतीय बॉयलर एक्सपो 2024′ की शुरुआत हुई है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘नेवल वॉर कॉलेज’ (एनडब्ल्यूसी), गोवा में ‘चोल भवन’ का उद्घाटन किया है।
  • 21 मार्च से दिल्ली में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा।
  • ‘केयी पानयोर’ अरूणाचल प्रदेश राज्य का 26वां जिला बना है।
  • हिमाचल प्रदेश में ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ शुरू की गई है।
  • कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय बागवानी मेला’ शुरू हुआ है।
  • हाल ही में झारखंड राज्य सरकार ‘विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना’ शुरू करेगी।
  • एलआईसी के पूर्व चेयरमैन ‘एम आर कुमार’ को बैंक ऑफ इंडिया (BOI) का गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • मशहूर अभिनेत्री नयनतारा को ‘स्लाइस’ ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
  • हाल ही में भारतीय क्रिकेटर ‘शाहबाज नदीम’ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। 

9 March, 2024 : Current Affairs

  • हाल ही में EC ने एस चोकलिंगम को किस राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया?
    Answer: — Maharashtra/महाराष्ट्र
  • हाल ही में भारत और कौनसा देश ‘डिजिटल पेमेंट कॉरिडोर’ का उद्घाटन करेंगे ?
    Answer: — Nepal/नेपाल
  • हाल ही में मूडीज ने 2024 में भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
    Answer: — 6.8%
  • हाल ही में ब्रजेश मल्होत्रा को किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया है ?
    Answer: — Bihar/बिहार
  • हाल ही में ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
    Answer: — Bharat/भारत
  • हाल ही में किसे महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 मिला है ?
    Answer: — Dr Pradeep Mahajan/डॉ प्रदीप महाजन
  • हाल ही में भारत के पहले स्वदेशी प्रोटोटाइप फ़ास्ट ब्रीडर रिएक्टर की शुरुआत कहाँ हुई ?
    Answer: — TamilNadu/तमिलनाडु
  • हाल ही में दुनिया की पहली जेट सूट रेस का आयोजन कहाँ किया गया है ?
    Answer: — Dubai/दुबई
  • हाल ही में BSF की पहली महिला स्नाइपर कौन बनी है ?
    Answer: — Suman Kumari /सुमन कुमारी
  • हाल ही में स्पीड पेट्रोल के लिए BPCL ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
    Answer: — Neeraj Chopra/नीरज चोपडा
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने इंदिराम्मा आवास योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
    Answer: — Telangana/तेलंगाना
  • हाल ही में फ्लिपकार्ट ने किस बैंक के साथ मिलकर डिजिटल भुगतान सेवा फ्लिपकार्ट UPI लांच की है ?
    Answer: — Axis Bank/एक्सिस बैंक
  • हाल ही में BIMSTEC का पांच दिवसीय ‘संकाय विनिमय कार्यक्रम’ कहाँ शुरू हुआ है ?
    Answer: — Dhaka/ढाका
  • हाल ही में किस राज्य की सिल्वर फिलीग्री को GI टैग मिला है ?
    Answer: — Odisha/ओडिशा

10 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रख्यात लेखिका और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष ‘सुधा मूर्ति‘ को राज्यसभा सांसद के लिए मनोनीत किया है।
  • राष्ट्रीय अभिलेखागार ने अपना 134वां स्थापना दिवस मनाया है।
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिल्ली में ‘कृषि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ का उद्घाटन किया है।
  • भारत के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान अभियान’ कार्यक्रम राजस्थान के बीकानेर शहर में आयोजित किया जाएगा।
  • कर्नाटक की राजधानी ‘बेंगलुरु’ में भारत की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी।
  • भारत को प्रतिष्ठित ‘खसरा और रूबेला चैंपियन वैश्विक पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया गया है।
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘इंडोनेशिया बैंक’ के साथ समझौता किया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में ‘नेशनल क्रियेटर्स अवार्ड्स’ प्रदान किए है।
  • हाल ही में नई दिल्ली में ‘विकसित भारत एंबेसडर आर्टिस्‍ट वर्कशॉप 2024′ का आयोजन किया जाएगा।
  • केंद्र सरकार ने ‘इंडिया AI मिशन’ (India AI Mission) के लिए 10,372 करोड़ रूपये का बजट मंजूर किया है। 
  • ‘इंडियन ऑयल’ भारत में फॉर्मूला 1 ईंधन का उत्पादन करेगी।
  • भारतीय तटरक्षक और अमेरिकी तटरक्षक बल के बीच पोर्ट ब्लेयर में 9 से 10 मार्च को संयुक्त अभ्यास ‘सी डिफेंडर्स 2024’ का आयोजन किया जाएगा।
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ‘ई-किसान उपज निधि’ का अनावरण किया है।
  • ‘यतिन भास्कर दुग्गल’ ने 5वें राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024 में प्रथम पुरस्कार जीता है।

11 March, 2024 : Current Affairs

  • हाल ही में किसने इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स कौन जीता है ?
    Answer: — Zoya Akhtar and Asma Khan/जोया अख्तर और आसमा खान
  • हाल ही में किसने ई-किसान उपज निधि का अनावरण किया है ?
    Answer: — Rajnath Singh/राजनाथ सिंह
  • हाल ही में भारत की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत कहां होगी ?
    Answer: — Bengaluru/बेंगलुरु
  • हाल ही में NATO का 32वा सदस्य कौन बना है ?
    Answer: — Sweden/स्वीडन
  • हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने स्थानीय मुद्राओं का उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया ?
    Answer: — Bank Indonesia/बैंक इंडोनेशिया
  • हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने मुस्लिम देशों के लिए साझा मुद्रा की वकालत की है ?
    Answer: — Bangladesh/बांग्लादेश
  • हाल ही में कौन भारत में फॉर्मूला 1 ईंधन का उत्तपदन करेगी ?
    Answer: — Indian Oil/इंडियन ऑयल
  • हाल ही में भारत की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘भारत शक्ति’ कहां आयोजित किया जाएगा ?
    Answer: — Jaisalmer/जैसलमेर
  • हाल ही में भारत और किस देश के बीच ‘सी डिफेंसर्स 2024’ अभ्यास होगा ?
    Answer: — America/अमेरिका
  • हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा साहित्य उत्सव ‘साहित्योत्सव’ कहां आयोजित होगा ?
    Answer: — Delhi/दिल्ली
  • हाल ही में भारतीय सेना कहां स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन करेगी ?
    Answer: — Pokhran/पोखरण
  • हाल ही में किसने राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड प्रदान किए ?
    Answer: — Narendra Modi/नरेंद्र मोदी
  • हाल ही में किसे राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है ?
    Answer: — Sudha Murti/सुधा मूर्ति
  • हाल ही में अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन का अनुमोदन करने वाला 97वा सदस्य कौन बना है ?
    Answer: — Panama/पनामा

12 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • ‘आसिफ अली जरदारी’ ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।
  • रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी को 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में ‘ब्यूटी विद ए पर्पस ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
  • चेक गणराज्य की ‘क्रिस्टीना पिस्जकोवा’ ने 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 का खिताब जीता है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ का वर्चुअली शुभारंभ किया है।
  • हाल ही में ‘ऑस्कर पुरस्कार’ का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिलिस में किया जाएगा।
  • सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ‘अजय माणिकराव खानविलकर’ लोकपाल के नए अध्यक्ष बने है।
  • हाल ही में ‘राजेंद्र प्रसाद गोयल’ ने एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला है।
  • सातवीं बार ‘संतोष ट्रॉफी’ का खिताब सेना ने जीता है।
  • झारखंड के सिमडेगा जिले में तीन दिवसीय ‘पूसा कृषि विज्ञान मेला’ शुरू हुआ है।
  • भारत ने ‘यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ’ के साथ मुक्त व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन’ अभियान के पांचवें संस्करण का शुभारंभ किया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के जोरहाट में ‘लचित बोरफुकन’ की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है।
  • जस्टिस ‘सत्येंद्र कुमार सिंह’ मध्य प्रदेश राज्य के नए लोकायुक्त बने हैं।
  • हाल ही में उतर प्रदेश के कुशीनगर जिले में ‘महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास किया गया है।

13 March, 2024 : Current Affairs

  • 96वें ऑस्कर पुरस्कार में, ‘ओपेनहाइमर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।
  • केंद्र सरकार ने ‘नागरिकता (संशोधन) अधिनियम’ के कार्यान्वयन की घोषणा की है।
  • ‘दूरदर्शन नेशनल’ अब प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे अयोध्या के श्री राम मंदिर से भव्य आरती का सीधा प्रसारण करेगा।
  • DRDO ने ओडिशा में तकनीकी से लैस ‘बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5’ का सफल परीक्षण किया है।
  • ‘सातवीं बार सुप्रीम कोर्ट ने ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ (SBI) को 12 मार्च तक चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने का आदेश दिया है।
  • ‘भारत’ वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक देश बना है।
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी “सुभाष अभिनंदन” का उद्घाटन किया है।
  • ‘किशोर मकवाना’ को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

14 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने असम और किस राज्य को जोड़ने वाली वाली सेला टनल का उद्घाटन किया ?
    Answer: — Arunachal Pradesh/अरुणाचल प्रदेश
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने परिवारों के उत्थान के लिए नींगल नालामा योजना शुरू की हैं ?
    Answer: — TamilNadu/तमिलनाडु
  • हाल ही में किसे CVC में सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है ?
    Answer: — Shri A S Rajeev/श्री ए एस राजीव
  • हाल ही में DRDO ने 500Km रेंज वाली अग्नि 5 मिसाइल का सफल परीक्षण कहां किया है ?
    Answer: — Odisha/ओडिशा
  • हाल ही में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने किस राज्य में MSME प्राद्यौगिक केंद्र की आधारशिला रखी है ?
    Answer: — Maharashtra/महाराष्ट्र
  • हाल ही में कहां महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्राद्योगिक विश्विद्यालय का शिलान्यास किया गया है ?
    Answer: — Kushinagar/कुशीनगर
  • हाल ही में किसने ‘द कांस्पीरेसी’ नामक पुस्तक का अनावरण किया है ?
    Answer: — Gotabaya Rajapaksa/गोतबाया राजपक्षे
  • हाल ही में कौन दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्तपादक बना है ?
    Answer: — China and India/चीन और भारत
  • हाल ही में किसे नीदरलैंड के इरासमसपुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया ?
    Answer: — Amitav Ghosh/अमिताव घोष
  • हाल ही में न्यायमूर्ति सतेंद्र सिंह को किस राज्य का लोकायुक्त नियुक्त किया गया है ?
    Answer: — Madhya Pradesh/मध्यप्रदेश
  • हाल ही में किस राज्य में प्रधानमंत्री मोदी ने लाचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है ?
    Answer: — Assam/असम
  • हाल ही में किस मिस वर्ल्ड मानवीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
    Answer: — Nita Ambani/नीता अंबानी
  • हाल ही में उत्तर भारत के पहले सरकारी होम्योपैथी कॉलेज की स्थापना कहां होगी ?
    Answer: — Kathua/कठुआ
  • हाल ही में कहां तीन दिवसीय पूसाकृषि विज्ञान मेला शुरू हुआ है ?
    Answer: — Jharkhand/झारखण्ड

15 March, 2024 : Current Affairs

  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने तंजानिया की राष्ट्रपति ‘डॉ. सामिया सुलुहु हसन’ को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
  • हाल ही में श्रीनिवासन स्वामी को 45वें IAA वर्ल्ड कांग्रेस में प्रतिष्ठित ‘IAA गोल्डन कंपास अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। 
  • ‘सचिन सालुंखे’ ने ‘प्रोमिसिंग इन्वेस्टर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता है।
  • भारी उद्योग मंत्रालय ने ऑटोमोटिव और EV सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए ‘IIT रुड़की’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
  • हाल ही में रूस, चीन और ईरान ने ओमान की खाड़ी में ‘संयुक्त अभ्यास’ किया है।
  • चंडीगढ़ में ‘खेलों इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन’ (KIRTI) कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है।
  • अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिले के जेमीथांग में ‘गोरसम कोरा महोत्सव’ मनाया गया है।
  • ‘बृजेश कुमार सिंह’ को इंडियन बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • भारत ने ‘डोमिनिकन गणराज्य’ के साथ संयुक आर्थिक और व्यापार समिति की स्थापना के लिए समझौता किया है।
  •  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने जन औषधि केंद्रों के लिए ‘क्रेडिट सहायता कार्यक्रम’ लॉन्च किया है।

16 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल में पूर्व आईएएस अधिकारी ‘ज्ञानेश कुमार’ और ‘सुखबीर सिंह संधू’ को भारत का नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया हैं।
  • महाराष्ट्र ने विदर्भ को हराकर 42वीं ‘रणजी ट्रॉफी’ जीती है।
  • भारत और ‘सिंगापुर’ ने कानून और विवाद समाधान के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
  • केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मध्य प्रदेश के सिहोर जिले में ‘वायुमंडलीय अनुसंधान परीक्षण स्थल’ का उद्घाटन किया है।
  • हैदराबाद में ‘विश्व आध्यात्मिक महोत्सव’ का आयोजन किया गया है।
  • भारत की 5वीं व पूर्वी भारत की पहली ‘अत्याधुनिक हनी टेस्टिगं लैब’ का शिलान्यास रांची में किया गया है।
  • SpaceX ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट ‘स्टारशिप’ लॉन्च किया है।
  • हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने अहमदनगर का नाम बदलकर ‘अहिल्या नगर’ कर दिया है।
  • भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा ‘इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन योजना 2024′ लॉन्च की गई है।
  • ‘राजकुमार विश्वकर्मा’ को उत्तर प्रदेश का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।

17 March, 2024 : Current Affairs

  • हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मॉरीशस विश्वविद्यालय ने ‘डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ‘बैंक ऑफ इंडिया’ पर 1.40 करोड़ रूपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।
  • मीडिया फाउंडेशन ने स्वतंत्र पत्रकार ‘ग्रीष्मा कुठार’ और इंडियन एक्सप्रेस की ‘रितिका चोपड़ा’ को संयुक्त रूप से 2024 के ‘चमेली देवी जैन पत्रकारिता पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
  • केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के ‘विशेष डिजिटल केस मैनेजमेंट सिस्टम’ (CCMS) का उद्घाटन किया है।
  • केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने मध्य प्रदेश के भोपाल में भारत के सबसे ऊंचे ‘मौसम टॉवर’ का वर्चुअली उद्घाटन किया है।
  • हाल ही में ‘राजस्थान’ सरकार ने कदन्न उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये राज्य के किसानों को कदन्न/मिलेट्स और मोटे अनाज के मुफ्त बीज वितरित करने का निर्णय लिया है।
  • भारत सरकार ने ‘फिनटेक इको सिस्टम’ को मजबूत करने के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • ‘बी साईराम’ को NCL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (MD) के रुप में नियुक्त किया गया है।
  • ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ‘मैथ्यू वेड’ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। 
  • प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल में पूर्व आईएएस अधिकारी ‘ज्ञानेश कुमार’ और ‘सुखबीर सिंह संधू’ को भारत का नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया हैं।

18 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • हाल ही में खेलों इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन कार्यक्रम का उद्घाटन कहां किया गया है ?
    Answer: — Chandigarh/चंडीगढ़
  • हाल ही में बृजेश कुमार सिंह को किस बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया ?
    Answer: — Indian Bank/इंडियन बैंक
  • हाल ही में किसने ‘जन औषधि केंद्रों’ के लिए क्रेडिट सहायता कार्यक्रम लॉन्च किया है ?
    Answer: — Mansukh Mandviya/मनसुख मंडाविया
  • हाल ही में चीन ईरान और किस देश ने ओमान की खाड़ी में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया है ?
    Answer: — Russia/रूस
  • हाल ही में SBI ने अपने ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफार्म के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
    Answer: — OrionPro/ओरियनप्रो
  • हाल ही में भारत की पहली ऑटोमोबाइल इन प्लांट रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया ?
    Answer: — Gujarat/गुजरात
  • हाल ही में क्षेत्रीय एयरलाइन सेवा फ्लाई91 का उद्घाटन किसने किया है ?
    Answer: — Jyotiraditya Sindhiya/ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • हाल ही में किसने प्रॉमिसिंग इन्वेस्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है ?
    Answer: — Sachin Salunke/सचिन सालुंके
  • हाल ही में किस विश्व स्तर पर आगमन के लिए के लिए सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में मान्यता दी गई है ?
    Answer: — Kampagoda International Airport/कंपागोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने CAA न लागू करने की घोषणा की है ?
  • Answer: — TamilNadu/तमिलनाडु

19 March, 2024 : Current Affairs

  • हर वर्ष 18 मार्च को भारत में ‘आयुध निर्माण दिवस’ मनाया जाता है।
  • महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का खिताब ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ ने अपने नाम किया है।
  • पैरा तीरंदाज और अर्जुन पुरस्‍कार विजेता ‘शीतल देवी’ भारत निर्वाचन आयोग की राष्ट्रीय दिव्यागंजन आइकन बनी है।
  • भारत का पहला ‘आयुर्वेदिक कैफे’ नई दिल्ली में खुला है।
  • हाल ही में भारतीय सेना की टुकड़ी संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अभ्यास लमितिये-2024‘ में भाग लेने के लिए सेशेल्स रवाना हुई है।
  • केंद्रीय जनजातीय कार्य और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने E-NAM (राष्ट्रीय कृषि बाजार) मोबाइल ऐप लॉन्च की है।
  • ‘दत्तात्रेय होसबाले’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए सरकार्यवाह बने हैं।
  • नई दिल्ली में स्‍टार्टअप महाकुंभ शुरू हुआ है।
  • हाल ही में ‘विश्व आध्यात्मिकता महोत्सव’ का आयोजन हैदराबाद में किया गया है।
  • हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पीबी-एसएचएबीडी और एक अपडेटेड न्यूज ऑन एयर मोबाइल ऐप लॉन्च की है।

20 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • हाल ही में पुरातत्विदो ने कहां 1500 से अधिक कंकाल खोजे है ?
    Answer: — Germany/जर्मनी
  • हाल ही में किसे संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
    Answer: — Manjula Ramaswamy/मंजुला रामास्वामी
  • हाल ही में किसे चंडीगढ़ का नया DGP नियुक्त किया गया है ?
    Answer: — Surendra Singh Yadav/सुरेंद्र सिंह यादव
  • हाल ही में फूलदेई त्योहार कहां शुरू हुआ है ?
    Answer: — Uttrakhand/ उत्तराखंड
  • हाल ही में टाटा मोटर्स किस राज्य में 9000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी ?
    Answer: — TamilNadu/तमिलनाडु
  • हाल ही में किसने चमेली देवी जैन पुरस्कार 2024 जीता है ?
    Answer: — Greeshma Kuthar and Ritika Chopra/ग्रीष्म कुठार और रितिका चोपड़ा
  • हाल ही में किस राज्य ने कश्मीर में सरकारी गेस्ट हाउस बनाने की घोषणा की है ?
    Answer: — Maharashtra/महाराष्ट्र
  • हाल ही में कौन NCL के नए अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक नियुक्त हुआ है ?
    Answer: — B Sairam/बी सायराम
  • हाल ही में मोहम्मद मुस्तफा किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है ?
    Answer: — Palestine/फिलिस्तीन
  • हाल ही में किसने रांझी ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता है ?
    Answer: — Mumbai/ मुंबई

21 March, 2024 : Current Affairs

  • हर वर्ष 20 मार्च को ‘विश्व गौरैया दिवस’ मनाया जाता है।
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के ‘कलिंगा स्टेडियम’ में भारत के पहले इनडोर एथलेटिक्स और जलीय केंद्रों का उद्घाटन किया है।
  • भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी ‘विनय कुमार’ को रूस में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।
  • भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एक्स टाइगर ट्राइंफ-24’ शुरू हुआ है।
  • हाल ही में ‘गुयाना’ ने भारत निर्मित डोर्नियर विमान खरीदने के लिए समझौता किया है।
  • भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ‘विवेक सहाय’ को पश्चिम-बंगाल का नया पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
  • हाल ही में चुनाव आयोग ने ‘नो योर कैंडिडेट’ ऐप लॉन्च की है।
  • बिहार का बेगूसराय आई.क्‍यू.ए.आई.आर की रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बना है।
  • हाल ही में नेपाल सरकार ने आधिकारिक तौर पर ‘पोखरा’ को देश की पर्यटन राजधानी घोषित किया है।
  • ‘इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केंद्र’ ने अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया है।

22 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • हाल ही में ECI ने किस राज्य में ‘मिशन 414 अभियान’ शुरू किया है ?
    Answer: — Himachal Pradesh/हिमाचल प्रदेश
  • हाल ही में बायरन जेनिस का निधन हुआ है वे कौन थे ?
    Answer: — The Piano Guys/पियानो वादक
  • हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने लगातार पांचवीं बार राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
    Answer: — Russia/रूस
  • हाल ही में भारतीय सेना की टुकड़ी संयुक्त सैन्य अभ्यास लमीतियों 2024 में भाग लेने के लिए कहां रवाना हूई है ?
    Answer: — Seychelles/सेशेल्स
  • हाल ही में डीएचएल कनेक्टेडनेस इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?
    Answer: — Singapore/सिंगापुर
  • हाल ही में किसे संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
    Answer: — T M Krishna/टी एम कृष्णा
  • हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने इस्तीफा दिया है ?
    Answer: — Telangana/तेलंगाना
  • हाल ही में भारत का पहला आयुर्वेदिक कैफे कहां खुला है ?
    Answer: New Delhi/न्यू दिल्ली

23 March, 2024 : Current Affairs

  • ‘चौथे शंघाई सहयोग संगठन स्टार्टअप फोरम’ का आयोजन नई दिल्ली में किया गया है।
  • ‘अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ’ ने भारत को अपने डिजिटल इनोवेशन बोर्ड का सह-अध्यक्ष चुना है।
  • INS तिर और INS सुजाता भारत, मोजाम्बिक, तंजानिया (IMT) ट्राई लेटरल (ट्रिलैट) अभ्यास के आगामी दूसरे संस्करण में भाग लेंगे।
  • प्रसिद्ध भारतीय नृत्यांगना ‘डॉ. उमा रेले’ को ‘महाराष्ट्र गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।
  • ‘वॉन गेथिंग’ यूरोपीय देश के पहले अश्वेत नेता बने हैं।
  • ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर’ (NCC) और ‘न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (NPCIL) ने संपूर्ण भारत में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग पर जागरूकता बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
  • ‘अरविंद कपिल’ को पूनावाला फिनकॉर्प के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने एडवांस इंटरेस्ट रेट कर कुछ नियमों का पालन न करने पर ‘डीसीबी बैंक’ और ‘तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक’ पर जुर्माना लगाया है।
  • पृथ्वी विज्ञान मंत्री ‘किरेन रिजिजू’ को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

24 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • हाल ही में किसे डायना स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
    Answer: — Uday Bhatia and Mansi Gupta/उदय भाटिया और मानसी गुप्ता
  • हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने डिजिटल प्लेटफार्म त्रिनेत्र लॉन्च किया है ?
    Answer: — Uttar Pradesh/उत्तर प्रदेश
  • हाल ही में किसे पूनावाला फिनकॉप का नया CEO नियुक्त किया है ?
    Answer: — Arvind Kapil/अरविंद कपिल
  • हाल ही में कहां भारत के पहले इंदौर एथलेटिक्स और जलीय केंद्रों का उद्घाटन किया है ?
    Answer: — Bhubaneshwar/भुवनेश्वर
  • हाल ही में तेलंगाना और पुडुचेरी के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?
    Answer: — CP Radhakrishnan/सीपी राधाकृष्णन
  • हाल ही में किसने नो योर कैंडिडेट एप लॉन्च किया है ?
    Answer: — Rajiv Kumar/राजीव कुमार
  • हाल ही में संजय मुखर्जी को किस राज्य का नया DGP नियुक्त किया गया ?
    Answer: — West Bengal/पश्चिम बंगाल
  • हाल ही में लामा लोबजांग का निधन हुआ है वे कौन थे ?
    Answer: — Buddhist Monk/बौद्ध भिक्षु
  • हाल ही में विनय कुमार को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?
    Answer: — Russia/रूस
  • हाल ही में किस देश ने बीभारत निर्मित दौरनिर्य विमान खरीदने के लिए समझौता किया है ?
    Answer: — Guyana/गुयाना

25 March, 2024 : Current Affairs

  • हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास टाइगर ट्राइंफ 24 शुरू हुआ है ?
    Answer: — America/अमेरिका
  • हाल ही में किसे P&G इंडिया ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है ?
    Answer: — Kumar Venkata subramani/कुमार वेंकटसुब्रमण
  • हाल ही में गगनयान मिशन पर अंतरिक्ष यात्रियों की मदद के लिए कौनसा एप विकसित किया गया है?
    Answer: — SAKHI
  • हाल ही में दुनिया का सबसे खराब हवा वाला देश कौनसा बना है ?
    Answer: — Bangladesh/बांग्लादेश
  • हाल ही में किसे इंडियन स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
    Answer: — Navin Jindal/नवीन जिंदल
  • हाल ही में नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ने कौनसा पोर्टल लॉन्च किया है ?
    Answer: — Bhashanet/भाषानेट
  • हाल ही में किसे नए BMC आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है ?
    Answer: — Bhushan Gagrani/भूषण गगरानी
  • हाल ही में कपिल देव प्रसाद का निधन हुआ है वे कौन थे ?
    Answer: — Handloom Artist/हथकरघा कलाकार
  • हाल ही में भारतीय सेना ने कौनसी नई तकनीक यूनिट पेश की है ?
    Answer: — STEAG
  • हाल ही में भारत और किस देश ने पहली 2+2 वार्ता न्यू दिल्ली में आयोजित की है ?
    Answer: — Brazil/ब्राजील

26 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • हाल ही में भारत की पहली बैटरी स्टोरेज गीगा फैक्ट्री कहां शुरू होगी ?
    Answer: — Jammu & Kashmir/जम्मू कश्मीर
  • हाल ही में चौथे शंघाई सहयोग संगठन स्टार्टअप फोरम का आयोजन कहां किया गया ?
    Answer: New Delhi/न्यू दिल्ली
  • हाल ही किस देश की सरकार डिस्पोजेबल ई – सिगरेट पर प्रतिबंध लगाए ?
    Answer: — New Zealand/न्यूजीलैंड
  • हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ‘लियो वराडकर ‘ ने इस्तीफा दिया है ?
    Answer: — Ireland/आयरलैंड
  • हाल ही में कौन फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन के नए अध्यक्ष चुने गए है ?
    Answer: — Ashwini Kumar/अश्विनी कुमार
  • हाल ही में किसे माइक्रोसॉफ्ट का नया AIप्रमुख नियुक्त किया गया है ?
    Answer: — Mustafa Suleman/मुस्तफा सुलेमान
  • हाल ही में नैना जेम्स ने इंडिया ओपन जंप में कौनसा पदक जीता ?
    Answer: — Gold/स्वर्ण
  • हाल ही में उत्तरप्रदेश के किस शहर में पहला ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक खोला गया है ?
    Answer: — Ayodhya/अयोध्या
  • हाल ही में किसे पेरिस ओलिंपिक 2024 का ध्वज वाहक नामित किया है ?
    Answer: — Sharath Kamal/शरथ कमल
  • हाल ही में किसने वैश्विक असमानता पुरस्कार 2024 जीता है ?
    Answer: — Bina agarwal/बिना अग्रवाल

27 March, 2024 : Current Affairs

  • When was the International Day of Remembrance of the Victims of Slavery celebrated recently?
    हाल ही में गुलामी के शिकार लोगो की याद का अंतराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?
    Answer: — March 25/25 मार्च
  • हाल ही में S&P ग्लोबल ने FY25 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
    Answer: — 6.8%
  • हाल ही में किस राज्य में दोल पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया ?
    Answer: — West Bengal/पश्चिम बंगाल
  • हाल ही में RBI ने किस बैंक पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है ?
    Answer: — DCB Bank
  • हाल ही में विद्युत् मंत्रालय किसे मिनीरत्न श्रेणी – 1 का दर्जा दिया गया है ?
    Answer: — GRID INDIA
  • हाल ही में पेप्सिको किस देश में अपने परिचालन को विस्तार करने के लिए 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा?
    Answer: — Vietnam/वियतनाम
  • हाल ही में कहाँ ग्यालटसुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया है ?
    Answer: — Bhutan/भूटान
  • हाल ही में किस राज्य में पहचानी गयी गहरे समुद्र की आइसोपोड का नाम ISRO के नाम पर रखा गया है ?
    Answer: — Kerala/केरल
  • हाल ही में एक्सरसाइज टाइगर ट्राइंफ 24 कहाँ संपन्न हुई है ?
    Answer: — Visakhapatnam/विशाखापत्तनम
  • हाल ही में भारतीय सेना ने किस देश की सीमा पर IDD&IS सिस्टम तैनात किया है ?
    Answer: — China/चीन

28 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • हाल ही में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अंतरराष्ट्रीय अपराध से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने के लिए किस के साथ एक महत्वपूर्ण कार्य व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए- यूरोपोल
  • हाल ही में, भारत और मॉरिटानिया के बीच पहला विदेश कार्यालय परामर्श कहाँ पर आयोजित किया गया था- नुआकशोत (मॉरीतानिया)
  • हाल ही में, डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (डीएनपीए) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- मरियम मैमन मैथ्यू
  • हाल ही में हुई, तीसरी भारतीय ओपन जंप प्रतियोगिता में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में, 6.67 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ अंक दर्ज करके स्वर्ण पदक हासिल करने वाली खिलाड़ी कौन है- नयना जेम्स (केरल)
  • हाल ही में प्राग अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में ‘फ्यूचर कैटेगरी’ का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं- अंश नेरुरकर
  • भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बुजुर्ग मतदाताओं और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) पर विशेष ध्यान देने के साथ सभी नागरिकों के लिए सुलभ मतदान सुनिश्चित करने के लिए पहल शुरू की हैं। इसका आदर्श वाक्य हैं- कोई भी मतदाता पीछे न छूटे
  • हाल ही में, 24 मार्च, 2024 को किस महासभा ने सर्वसम्मति से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर पहला वैश्विक प्रस्ताव अपनाया है- संयुक्त राष्ट्र
  • हाल ही में चर्चा में रहा, दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य/संघ राज्य के अंदर स्थित है- जम्मू और कश्मीर
  • हाल ही में खबरों में देखा गया, गुलाल गोटा किस शहर का पारंपरिक त्योहार है- जयपुर, राजस्थान

29 March, 2024 : Current Affairs

  • हाल ही में किसने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सक्षम एप लांच किया है ?
    Answer: — Election Commission
  • हाल ही में लुइस मोंटेंग्रो को किस देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नामित किया गया है ?
    Answer: — Portugal/पुर्तगाल
  • हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री 2024 किसने जीता ?
    Answer: — Curlz Senz/कर्लज़
  • हाल ही में किसे UPSC के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
    Answer: — Hansa Mishra/हंसा मिश्रा
  • हाल ही में Xiaomi ने अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन SU7 कहाँ लांच किया है ?
    Answer: — China/चीन
  • हाल ही में किस हाई कोर्ट ने मदरसा शिक्षा अधिनियम को रद्द किया है ?
    Answer: — Allahabad High Court/इलाहाबाद हाई कोर्ट
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने शिखा रिफार्म ऑनलाइन शिक्षण मंच लांच किया ?
    Answer: — Gujarat/गुजरात
  • हाल ही में जारी हारून रिसर्च की 2024 ग्लोबल रिच लिस्ट में एशिया की बिलेनियर कैपिटल कौन बनी है ?
    Answer: — Mumbai/ मुंबई
  • हाल ही में चंद्रयान 3 लैंडिंग साइट को अन्तराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने मान्यता दे दी है इसका नाम क्या रखा है ?
    Answer: — Shiva Shakti/शिव शक्ति
  • हाल ही में किसे 2024 एबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
    Answer: — Michel Telagrand/मिशेल तेलाग्रांड

30 मार्च, 2024 : करेंट अफेयर्स

  • हर वर्ष 28 मार्च को ‘राष्ट्रीय ब्लैक फॉरेस्ट केक दिवस‘ मनाया जाता है।
  • वरिष्ठ राजनयिक ‘अभय ठाकुर’ को म्यांमार में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • ‘पीयूष आनंद’ को ‘राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल’ (NDRF) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • ‘सदानंद वसंत दाते’ को ‘राष्ट्रीय जांच एजेंसी’ (NIA) का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
  • ओलंपिक चैंपियन ‘नीरज चोपड़ा’ एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया के नए ब्रांड एंबेसडर बने हैं।
  • हाल ही में श्रीलंका में ‘मेदिन पोया उत्सव’ मनाया गया है
  • हाल ही में चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की निगरानी रखने के लिए ‘सी-विजिल App’ लॉन्च की है।
  • ‘मिशेल टैलाग्रैंड’ को ‘एबेल पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है।
  • हाल ही में रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष ‘स्वामी स्मरणानंद’ का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  • ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने युवा विज्ञानी कार्यक्रम (YUVIKA) 2024 का आरंभ किया है।
  • हाल ही में दक्षिण भारत के दिग्गज अभिनेता ‘लक्ष्मी नारायण सेशु’ का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  • NTIPRIT ने ‘IIT गांधीनगर’ में “5जी यूज केस लैब्स: अवेयरनेस एंड प्री-कमीशनिंग रेडीनेस” पर कार्यशाला का आयोजन किया है।
  • ‘अश्विनी कुमार’ को ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन’ (FIEO) का नया अध्यक्ष चुना गया है।

31 March, 2024 : Current Affairs

  • गोवा में वसंत त्योहार ‘सिगमोत्सव’ मनाया गया है।
  • स्टार एस्टेट के प्रबंध निदेशक ‘विजय जैन’ को प्रतिष्ठित ‘टाइम्स पावर आइकन 2024′ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
  • स्काईरूट एयरोस्पेस ने ‘विक्रम -1 रॉकेट’ के दूसरे चरण का सफल परीक्षण किया है।
  • निधु सक्सेना को ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र’ के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • श्रीजा अकुला ने WTT फीडर बेरूत II 2024 में महिला एकल का खिताब अपने नाम किया है।
  • ब्रांड फाइनेंस इश्योरेंस की रिपोर्ट के अनुसार ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (LIC) दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बना है।
  • वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘राजीव कुमार शर्मा’ को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) का नया DG नियुक्त किया गया है।
  • गुजरात में ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘शिक्षा रिफॉर्म’लॉन्च किया गया है।
  • हाल ही में ‘चीन’ ने वायुमंडलीय, अंतरिक्ष पर्यावरण निगरानी के लिए नया उपग्रह लॉन्च किया है।
  • केन्याई ऑलराउंडर ‘कोलिन्स ओबुया’ ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

Pages: 1 2

Exams


Subjects