पर्सनल कम्प्यूटर के मुख्य घटक

1. मदर बोर्ड के कम्पोनेन्ट्स (उपकरणों) के बीच सूचना…… के माध्यम से ट्रेवेल करता है-
(A) फ्लैश मेमोरी
(B) सी मॉस
(C) वेज
(D) बसेज
(E) पेरीफेरल्स


सही उत्तर : (D) व्याख्या : मदरबोर्ड पर बनी धातु की पतली रेखाएं, जिनके माध्यम से विभिन्न भागों के बीच संकेतों का आदान प्रदान होता है, बस बार (Bus Bar) या बसेज (Buses) कहलाती है।


2. कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है-
(A) फादर बोर्ड
(B) मदर बोर्ड
(C) की-बोर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (B) व्याख्या : मदर बोर्ड प्लास्टिक का बना पीसीबी (Printed Cricuit Board) होता है जिस पर धातु की पतली रेखाएं बनी रहती हैं। कम्प्यूटर के विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरण मदर बोर्ड पर ही लगे होते हैं, अतः इसे कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहा जाता है।


3. यूपीएस (UPS) का कार्य है-
(A) कम्प्यूटर की बैटरी को चार्ज करना
(B) कम्प्यूटर को असुरक्षा से बचाना
(C) कम्प्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना
(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (C) व्याख्या : यूपीएस (UPS-Uninterrupted Power Supply) कम्प्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करता है तथा अचानक विद्युत बंद हो जाने पर कार्यों के समाप्त होने और हार्ड डिस्क खराब होने के खतरे से बचाता है।


4. पर्सनल कम्प्यूटर के विकास का श्रेय जाता है-
(A) IBM को
(B) HCL को
(C) DEC को
(D) HP को


सही उत्तर : (A) व्याख्या : IBM (International Business Machine) नामक कम्पनी ने 1981 में पर्सनल कम्प्यूटर का निर्माण किया। बाद में बनने वाले पीसी भी IBM कोम्पैटिबल पीसी कहलाये।


5. सिस्टम यूनिट में रीसेट बटन का प्रयोग किया जाता है-
(A) कम्प्यूटर को बंद करने के लिए
(B) कम्प्यूटर को चालू करने के लिए
(C) कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना पुनः चालू करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (C) व्याख्या : सिस्टम यूनिट में रीसेट बटन का प्रयोग कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना उसे पुनः चालू करने के लिए किया जाता है।


6. पेन ड्राइव को कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए प्रयोग होता है-
(A) यूएसबी पोर्ट
(B) पैरेलल पोर्ट
(C) सिरीयल पोर्ट
(D) नेटवर्क पोर्ट


सही उत्तर : (A) व्याख्या : पेन ड्राइव एक इलेक्ट्रानिक मेमोरी है जिसे कम्प्यूटर के साथ यूएसबी (Universal Serial Bus) पोर्ट के सहारे जोड़ा जाता है।


7. प्रिंटर को सिस्टम यूनिट के साथ जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है-
(A) यूएसबी पोर्ट
(B) पैरेलल पोर्ट
(C) सीरियल पोर्ट
(D) नेटवर्क पोर्ट


सही उत्तर : (B) व्याख्या : प्रिंटर को सिस्टम यूनिट के पैरेलल पोर्ट से जोड़ा जाता है। जबकि माउस को सीरियल पोर्ट तथा इंटरनेट को नेटवर्क पोर्ट से जोड़ा जाता है।


8. कम्प्यूटर के यूएसबी पोर्ट (USB Port) से किसे नहीं जोड़ा जा सकता है-
(A) माउस
(B) प्रिंटर
(C) पेन ड्राइव
(D) हार्ड डिस्क


सही उत्तर : (D) व्याख्या : माउस, प्रिंटर तथा पेन ड्राइव को यूएसबी पोर्ट से जोड़ा जाता है जबकि हार्ड डिस्क को SCSI Port से जोड़ा जाता है।


9. कम्प्यूटर में पॉवर सप्लाई सिस्टम में प्रयुक्त एसएमपीएस (SMPS) का अर्थ है-
(A) स्विच मोड पॉवर सप्लाई
(B) सर्विस मोड पॉवर सप्लाई
(C) श्योर माड्यूल पॉवर सप्लाई
(D) सिक्योर माड्यूल पॉवर सप्लाई


सही उत्तर : (A) व्याख्या : कम्प्यूटर को ±5V और 12V सप्लाई प्रदान करने के लिए एसएमपीएस (SMPS-Switch Mode Power Supply) का प्रयोग किया जाता है जो पूर्णतः इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर आधारित होता है।


10. कम्प्यूटर के प्रोसेसर की गति को निम्नलिखित में से किसमें मापा जाता है-
(A) बी.पी.एस.
(B) एम.आई.पी.एस. (MIPS)
(C) बॉड
(D) हर्ट्ज


सही उत्तर : (B) व्याख्या : कम्प्यूटर प्रोसेसर एक सेकेंड में लाखों अनुदेश संपादित कर सकता है। अतः प्रोसेसर की गति को MIPS (Million Instructions Per Second) में मापते हैं।


11. किसी विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्ड से कौन सा पोर्ट जोड़ता है-
(A) बस (Bus)
(B) सीपीयू (CPU)
(C) यूएसबी (USB)
(D) मीडी (MIDI)
(E) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (D)


12. कम्प्यूटर प्रणाली के लिए विस्तार क्षमता प्रदान करते हैं-
(A) साकेट्स
(B) स्लॉट्स (Slots)
(C) बाइट
(D) वेब
(E) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (B)


13. एक बॉक्स, जिसमें कम्प्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भाग होते हैं, कहलाता है-
(A) साफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) इनपुट डिवाइस
(D) सिस्टम यूनिट
(E) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (D)


14. यूपीएस का पूर्ण रूप क्या है?
(A) यूनिवर्सल पॉवर सप्लाई
(B) यूनिवर्सल पॉवर सेटअप
(C) अनइन्टरपटेबल पॉवर सप्लाई
(D) यूनिट पॉवर सप्लाई


सही उत्तर : (C)


15. IC chips used in computers are made of- कम्प्यूटर में प्रयोग होने वाली IC चिप बनी होती है?
(A) Silicon
(B) Chromium
(C) Lithium
(D) Silver


सही उत्तर : (A)


16. Which of the following is NOT a part of the hardware of a computer? निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर के हार्डवेयर का एक भाग नहीं है?
(A) Monitor/मॉनिटर
(B) Keyboard की-बोर्ड
(C) CPU/सीपीयू
(D) Microsoft office/माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस


सही उत्तर : (D)


17. इनमें से कौन-सा उपकरण सिग्नल कन्वर्शन (Signal Conversion) करता है?
(A) मॉडुलेटर
(B) प्लॉटर
(C) की-बोर्ड
(D) माउस


सही उत्तर : (A)


18. गाइरोस्कोप के सिद्धांत का प्रयोग ……….में नहीं किया जाता।
(A) इंकजेट प्रिंटर
(B) स्मार्ट फोन
(C) कंप्यूटर माउस
(D) रेसिंग कार


सही उत्तर : (A)


19. रैम (RAM) किस प्रकार की मेमोरी है?
(A) बाहरी
(B) सहायक
(C) भीतरी
(D) मुख्य


सही उत्तर : (D)


Pages: 1 2

Exams


Subjects