[GK] अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों/संगठनों के प्रमुख – सामान्य ज्ञान

संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रमुख

महासचिव, संयुक्त राष्ट्र संघएंटोनियो गुतरेस (पुर्तगाल)
उप-महासचिव, संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO)अमीना मोहम्मद (नाइजीरिया)
अध्यक्ष, 75वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र महासभावोल्कन बोजकिर (टी)
  • संयुक्त राष्ट्र संघ ( UNO ) की स्थापना 24 अक्टूबर , 1945 ई ० को हुई थी जिसका मुख्य उद्देश्य विश्व शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना है।
  • UNO का मुख्यालय अमरीका के न्यूयार्क शहर के मैनहट्टन द्वीप पर 17 एकड़ जमीन पर 39 मंजिल का है जिसके लिए भूमि जॉन डी ० रॉकफेलर ने दान में दी थी।
  •  ‘ संयुक्त राष्ट्र ‘ नाम अमरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी ० रूजवेल्ट ने दिया था।
  • संयुक्त राष्ट्रसंघ दिवस 24 अक्टूबर को मनाया जाता है।
  • UNO की वर्तमान सदस्य देशों की संख्या 193 है जिसका 193 वाँ देश ‘ द ० सूडान ‘ है ।
  • भारत UNO का सदस्य वर्ष 1945 से है । UNO के संविधान चार्टर ( Charter ) है जिसमें कुल 111 – अनुच्छेद तथा 19 – अध्याय है।
  • UNO की अधिकृत 6 भाषाओं ( अंग्रेजी , फ्रेंच , चीनी , अरबी , रूसी तथा स्पेनिश ) में अंग्रेजी एवं फ्रेंच कार्यकारी भाषाएँ है ।
  • UNO के कार्यपालिका को सुरक्षा परिषद् तथा व्यवस्थापिका को महासभा कहते है ।
  • सुरक्षा परिषद् में कुल 15 सदस्य होते है । जिनमें 5 स्थायी तथा 10 अस्थायी होते है ।
  • अस्थायी सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष होता है ।
  • सुरक्षा परिषद् के 5 स्थायी सदस्य देश है . अमेरिका , ब्रिटेन , चीन , फ्रांस एवं रूस
  • सुरक्षा परिषद् दुनिया का पुलिस मैन कहलाता है ।
  • सर्वप्रथम ‘ वीटो ‘ का प्रयोग अमेरिका ने मार्च , 1971 में रोडेशिया के प्रश्न पर किया था ।
  • ‘ वीटो ‘ स्थायी सदस्यों को प्राप्त एक निषेधात्मक शक्ति है जिसका सर्वाधिक बार प्रयोग करने वाला देश रूस है ।
  • संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रमुख अंग 6 है ।
  • UNO की प्रथम बैठक 10 जनवरी , 1946 को लंदन में तथा महासभा की पहली बैठक अक्टूबर , 1952 में हुई थी ।
  • UNO का प्रधान महासचिव होता है ।
  • संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम महासचिव त्रिग्वेली ( नार्वे ) थे ।
  • प्रथम एशियाई महासचिव यूथांट ( बर्मा ) थे ।
  • संयुक्त राष्ट्रसंघ के वर्तमान ( 9 वाँ ) महासचिव एनटोनियो गुतरेस ( पुर्तगाल ) है ।
  • अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना 3 अप्रैल , 1946 ई ० को हेग ( नीदरलैण्ड ) में हुई , जहाँ इसका मुख्यालय है।
  • अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों संख्या 15 है जिनका कार्यकाल 9 वर्षों का होता है ।
  • संयुक्त राष्ट्रसंघ की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमति विजयलक्ष्मी पंडित ( 1953 ) थी ।
  • UNO में सर्वप्रथम हिन्दी में भाषन देने वाला प्रथम व्यक्ति अटल बिहारी बाजपेयी है ।
  • UNO दिवस पर साधारण सभा में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली प्रथम भारतीय महिला एम ० एस ० सुबुलक्ष्मी ( 1966 ) है ।
  • विश्व बैंक ( अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक- IBRD ) की स्थापना ब्रेटनवुड्स समझौते के तहत दिसम्बर , 1945 में हुआ , जिसकी वर्तमान सदस्य संख्या -189 है।
  • विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डी ० सी ० में स्थित है । अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ ( IDA ) की स्थापना 24 सितम्बर , 1960 ( सदस्य -172 ) में हुई थी।

संयुक्त राष्ट्रसंघ के विशिटमिकरण

अध्यक्ष, विश्व बैंक (IBRD)डेविड मलपास (अमेरिका)
अध्यक्ष, गुट-निरपेक्ष आंदोलन (NAM)इल्हाम अलीयेव
प्रबंध निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)क्रिस्टालिना जॉर्जोएवा (बुल्गारिया)
महानिदेशक, विश्व व्यापार संगठन (WTO)राबों अजीवेदो (ब्राजील)
महासचिव, अंकटाड (UNCTAD)मुखिसा कितुयी (केन्या)
महानिदेशक, युनेस्को (UNESCO)ऑद्रे अजोले (फ्रांस)
महानिदेशक, खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)क्यू डोंग्यू (चीन)
महानिदेशक, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)गाय राइडर (यूके)
कार्यकारी निदेशक, यूनीसेफ (UNICEF)हेनरिटा एच. फोर (अमेरिका)
महानिदेशक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)टेड्स एधानोम गेब्रिथेसिस
प्रशासक, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)अचीम स्टेनर (ब्राजील-जर्मनी)
महासचिव, दक्षेस (SAARC)इसाला रूवन वीराकुन (श्रीलंका)
  • IDA को विश्व बैंक की तीसरी खिड़की / रियायती ऋण देने वाली खिड़की / उदार ऋण खिड़की ( Soft Loan Window ) कहा जाता है ।
  • IDA से प्राप्त ऋणों पर ब्याज नहीं देना होता ।
  • अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम ( IFC ) की स्थापना जुलाई , 1956 ( मु ० – वाशिंगटन ) में हुई थी ।
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) की स्थापना ब्रेटनवुड सम्मेलन के निर्णयानुसार 27 दिसम्बर , 1945 को ( सदस्य संख्या – 189 ) हुई थी ।
  • IMF का मुख्यालय वाशिंगटन डी ० सी ० में है ।
  • विश्व बैंक दीर्घकालिक ऋण उपलब्ध कराता है जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराता है ।
  • एशियाई विकास बैंक ( ADB ) की स्थापना दिसम्बर , 1966 में हुई जिसका मुख्यालय फिलीपीन्स के मनीला ( सदस्य -67 ) में है ।
  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ( ILO ) की स्थापना 11 अप्रैल , 1919 में हुई थी ।
  • ILO ( सदस्य संख्या – 185 ) का मुख्यालय जेनेवा ( स्विटजरलैंड ) में स्थित है ।
  • ILO को 1969 में नोबेल पुरस्कार मिला था । खाद्य एवं कृषि संगठन ( FAO ) 16 अक्टुबर , 1945 से अस्तित्व में आया , जिसका मुख्यालय रोम ( इटली ) में तथा सदस्य संख्या -194 है ।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) की स्थापना 7 अप्रैल , 1948 ( सदस्य- 194 ) को हुई जिसका मुख्यालय जेनेवा ( स्वीटजरलैण्ड ) में है
  • WHO की अध्यक्ष बनने वाली भारत की एकमात्र महिला राजकुमारी अमृता कौर थी ।
  • UNICEF एक अर्द्धशासित संस्था है जिसका मुख्यालय न्यूयार्क में स्थित है ।
  • यूनीसेफ ( संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष- UNICEF ) की स्थापना महासभा द्वारा 1946 में की गई थी ।
  • गैट ( GATT ) की स्थापना 1947 में हुई थी ।
  • 1 जनवरी , 1995 से GATT को WTO ( विश्व व्यापार संगठन ) कहा जाता है जिसका मुख्यालय जेनेवा ( सदस्य -162 ) में स्थित है।
  • WTO का 162 वाँ सदस्य कजाकिस्तान है ।
  • WTO को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी कहा जाता है जिसका प्रथम मंत्रिस्तरीय सम्मेलन सिंगापुर में दिसम्बर , 1996 में हुआ ।
  • यूनेस्को की स्थापना 4 नवम्बर , 1946 को हुई थी ।
  • यूनेस्को ( सदस्य संख्या -196 ) का मुख्यालय पेरिस ( फ्रांस ) में स्थित है ।
  • राष्ट्रमंडल ( सदस्य -54 ) की स्थापना 1926 में हुई थी , जिसका मुख्यालय लंदन में है ।
  • भारत 1949 में राष्ट्रमंडल का सदस्य बना ।
  • विश्व पर्यटन निगम ( WTO ) की स्थापना 1925 में हुई थी जिसका मुख्यालय मैड्रिड ( स्पेन ) में स्थित है ।
  • यूरोपीय संघ ( EU ) की स्थापना 1957 में रोम की संधि के तहत हुई , जिसमें 28 सदस्य देश है ।
  • यूरोपीय संघ का 28 वाँ देश क्रोएशिया है ।
  • EU का मुख्यालय ब्रुसेल्स ( बेल्जियम ) में स्थित है ।
  • सर्वप्रथम 1 जनवरी , 1999 से 11 देशों ने : ‘ यूरो ‘ को आधिकारिक मुद्रा के रूप में अपनाया ।
  • यूरो को वैधानिक मुद्रा ( बैंक नोट एवं सिक्के ) ds : i ea1 जनवरी , 2002 को अपनाया गया ।
  • वर्तमान में यूरो 19 देशों की मुद्रा हो गई है । मुद्रा के रूप में यूरो को अपनाने वाला 19 वाँ देश लिथुआनिया है ।
  • सार्क ( दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग सम्मेलन – SAARC ) की स्थापना 7-8 दिसम्बर , 1985 में हुई थी जिसकी सदस्य संख्या 8 है । सार्क का मुख्यालय काठमांडू ( नेपाल ) में स्थित है ।
  • सार्क ( SAARC ) का प्रथम शिखर सम्मेलन ( अध्यक्ष – एच ० एम ० ईरशाद ) 1985 ई ० में ढ़ाका ( बांग्लादेश ) में हुआ था ।
  • सार्क के 8 सदस्य देश है- भारत , पाकिस्तान , बांग्लादेश , नेपाल , भूटान , श्रीलंका , मालदीव एवं अफगानिस्तान
  • भारत में प्रथम सार्क ( दक्षेस ) सम्मेलन नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की अध्यक्षता में नवम्बर , 1986 में हुई थी।
  • रेडक्रॉस ( ICRC ) की स्थापना 1863 ई ० में हेनरी ड्यूरांट द्वारा किया गया ।
  • रेडक्रॉस का मुख्यालय जेनेवा में स्थित है ।
  • रेडक्रॉस को तीन बार ( 1917 , 1944 तथा 1963 ई ० ) नोबेल शांति पुरस्कार मिला है ।
  • रेडक्रॉस दिवस 8 मई को मनाया जाता है ।
  • एमनेस्टी इंटरनेशनल का गठन लंदन में पीटर बेन्सन द्वारा 28 मई , 1961 में किया गया ।
  • एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय लंदन में स्थित है ।
  • एमनेस्टी इंटरनेशनल मानवाधिकारों के हनन की जाँच करता है जिसे सन् 1977 में शांति का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था ।
  • इंटरपोल ( अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन ) की स्थापना 1923 में हुई थी ।
  • इंटरपोल का मुख्यालय लियोन ( फ्रांस ) में स्थित है ।
  • गुट निरपेक्ष आन्दोलन ( NAM ) की स्थापना 25 देशों द्वारा 1961 में बेलग्रेड में हुई थी ।

अंतराष्ट्रीय एकत्रीय संगठन

महासचिव, राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ)पेट्रीसिया स्कॉटलैंड (डोमिनिका)
अध्यक्ष, यूरोपीय संघ (EU)उर्सला वॉन डेर लेयेन (जर्मनी)
अध्यक्ष, अफ्रीकी संघ (AU)सिरिला रामफोसा
महासचिव, तेल निर्यातक देशों का संगठन (OPEC)मोहम्मद सानूसी बरकिन्दो (नाइजीरिया)
महासचिव, नाटो (NATO)जेंस स्टोलटेनबर्ग (नार्वे)
महासचिव, आसियान (ASEAN)लीम जॉक होई (बुनेई)
निदेशक, एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडियाआकार पटेल
अध्यक्ष, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB)मात्सुगु असकावा (जापान)
महासचिव, इंटरपोत (INTERPOL)जर्गेन स्टॉक (जर्मनी)
अध्यक्ष, इंटरपोल (INTERPOL)किम जोंग यांग (दक्षिण कोरिया)
प्रेसीडेंट, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICI)अब्दुलकावी अहमद युसूफ
प्रशासक, नेशनल एयरोनोटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA)जिम बिडेन्सटाइन
अध्यक्ष, न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)माकोस ट्रॉयजी
उच्च आयुक्त, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR)फिलिपो ग्राण्डी (इटली)
प्रमुख, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (UNHCR)मिशेल बैचेलेट (चीली)
महानिदेशक, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अधिकरणराफेल ग्रॉसी (अर्जेंटीना)
अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)जेम्स डी. वोल्फेन्सॉन (अमेरिका)
  • NAM ( सदस्य संख्या -120 ) का पहला शिखर सम्मेलन 1961 ई ० में बेलग्रेड में हुआ था ।
  • NAM के संस्थापक एवं प्रणेता पं . जवाहर लाल नेहरू , नासिर तथा मार्शल टीटो थे ।
  • NAM का सचिवालय काठमांडू ( नेपाल ) में है ।
  • अरब लीग ( अरब राष्ट्रों का संघ ) की स्थापना 22 मार्च , 1945 में हुई जिसका मुख्यालय काहिरा ( मिस्त्र ) तथा सदस्य संख्या 22 है ।
  • CTBT की स्थापना 19 नवम्बर , 1996 को हुई ।
  • मुख्यालय ‘ ओपेक ‘ की स्थापना 14 नवम्बर , 1960 को बगदाद में हुई थी जिसका ( ऑस्ट्रिया ) तथा सदस्य संख्या 12 है ।
  • नाटो ( NATO ) की स्थापना 12 देशों द्वारा 4 अप्रैल , 1949 ई ० को हुई थी ।
  • ‘ नाटो ‘ ( उत्तर अटलांटिक समझौता संगठन ) का मुख्यालय ब्रुसेल्स ( बेल्जियम ) में है ।
  • नाटो के सदस्य देशों की संख्या 29 है । नाटो ( उत्तर अटलांटिक समझौता संगठन ) के 29 वाँ सदस्य देश उत्तरी मैसिडोनिया है ।
  • आसियान ( ASEAN ) का गठन 8 अगस्त , 1967 को हुई थी । आसियान ( ASEAN ) का मुख्यालय जकार्ता ( इंडोनेशिया ) तथा इसके कुल सदस्य देशों की संख्या 10 है ।
  • एपेक की स्थापना नवम्बर , 1989 में हुई थी जिसका मुख्यालय सिंगापुर तथा इसके सदस्य देश 21 है ।
  • नाफ्टा ( NAFTA ) की स्थापना 1992 में हुई ।
  • यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ ( इफ्टा ) की स्थापना स्टॉकहोम में 3 मई , 1960 को हुई ।
  • G – 8 ( 8 वाँ सदस्य – रूस ) की स्थापना 1975 ई ० को न्यूयार्क में की गई थी , जिसका पहला शिखर सम्मेलन फ्रांस में पेरिस के निकट रम्बोनिलेट में नवम्बर , 1975 में हुआ था ।
  • डी०-8 ( डेवलपिंग -8 ) का गठन जून , 1997 को इस्ताम्बुल में किया गया था ।
  • G – 15 की स्थापना सितम्बर 1989 में हुई थी । G – 15 का मुख्यालय जेनेवा में स्थित है ।
  • G – 20 की स्थापना दिसम्बर , 1999 में बर्लिन में हुई ( प्रथम बैठक – वाशिंगटन , 2008 ) थी । G – 20 वस्तुतः सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों व केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों की वार्षिक बैंठक है ।
  • अंकटाड ( UNCTAD ) की स्थापना 1964 में हुई थी जिसके प्रतिपादन का श्रेय डॉ ० राउल प्रेबिश को है तथा मुख्यालय जेनेवा में है ।
  • इब्सा की स्थापना 2003 में की गई जिसके सदस्य देश है- भारत , ब्राजील एवं दक्षिण अफ्रिका ।
  • गुआम ( GUAM ) का गठन मई , 2006 में हुआ ।
  • आर्थिक संगठन ब्रिक्स ( BRICS ) की स्थापना 2009 में येकातेरिनवर्ग ( रूस ) में की गई जिसके वर्तमान पाँच सदस्य है – ब्राजील , रूस , भारत , चीन एवं दक्षिण अफ्रिका ।
  • हिमतक्षेस ( पूर्व नाम- M – 7 ) की स्थापना 5 मार्च , 1997 को पोर्टलुई ( मॉरीसस ) में हुई थी ।
  • शंघाई – 5 रूस , चीन , उजबेकिस्तान , कजाकिस्तान एवं किर्गिस्तान का समूह है जिसका पहला शिखर सम्मेलन 1966 में शंघाई में हुआ था ।
  • जून , 2001 में छठे राष्ट्र उज्बेकिस्तान के शामिल होने से अब यह शंघाई -6 हो गया है ।
  • कोलम्बो योजना का प्रारंभ 1950 से हुआ जिसका सचिवालय कोलम्बो ( श्रीलंका ) में स्थित है ।
  • मर्कोसुर जनवरी , 1994 को प्रभावी हुई थी ।
  • इस्लामिक सम्मेलन संगठन ( OIC ) की स्थापना मई 1971 में हुई थी जिसका मुख्यालय जेद्दा ( सऊदी अरब ) तथा सदस्य -57 है।
  • बेल्जियम , नीदरलैंड तथा लक्जेमबर्ग का व्यापारिक संघ बेनेलक्स ( BENELUX ) की स्थापना 1948 में हुई थी , जिसका मुख्यालय ब्रूसेल्स ( बेल्जियम ) में है ।

Pages: 1 2

Exams


Subjects