कम्प्यूटर का उद्भव और विकास

1. निम्नलिखित में से कौन सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है
(A) परम पदम
(B) फ्लोसाल्वर
(C) चिप्स
(D) अनुपम


सही उत्तर : (D) व्याख्या : ‘अनुपम’ सीरीज के सुपर कम्प्यूटर का विकास बार्क (Bhabha Atomic Research Centre) मुम्बई द्वारा किया जा रहा है। ‘परम पदम’ सी-डैक, पुणे द्वारा विकसित किया गया, जबकि फ्लोसाल्वर नेशनल एयरोनाटिक्स लेबोरेटरीज, बंग्लुरू द्वारा विकसित भारत का प्रथम सुपर कम्प्यूटर है।


2. डिजिटल कम्प्यूटर विकसित किया गया
(A) रूस द्वारा
(B) ब्रिटेन द्वारा
(C) यूएसए द्वारा
(D) जापान द्वारा


सही उत्तर : (C) व्याख्या : डिजिटल कम्प्यूटर द्विआधारीय पद्धति (Binary System 0 या 1) का उपयोग करता है। इसके विकास में अमेरिका का सर्वाधिक योगदान है।


3. वह आदमी जो कम्प्यूटर का जनक समझा जाता है
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) होलरिप
(C) लेबनिज
(D) ब्लेज पास्कल


सही उत्तर : (A) व्याख्या : ब्रिटिश गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज ने 1822 में डिफरेंस इंजिन और 1842 में एनालिटिकल इंजन का निर्माण किया। कम्प्यूटर के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें ‘आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक’ माना जाता है।


4. कम्प्यूटर में प्रयुक्त आईसी चिप बनी होती है
(A) सिलिकान
(B) पर्ण
(C) क्रोमियम
(D) स्वर्ण


सही उत्तर : (A) व्याख्या : आईसी चिप (Integrated Circuit Chip) वस्तुतः अर्धचालक पदार्थ सिलिकन या जर्मेनियम का छोटा टुकड़ा होता है जिस पर इलेक्ट्रानिक सर्किट बना रहता है। इसका निर्माण 1958 में जे. एस. किल्वी तथा राबर्ट नोयी ने किया।


5. संसार का पहला गणक यंत्र है-
(A) अबेकस
(B) एनियक
(C) मार्क-I
(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (A) व्याख्या : अबेकस को संसार का प्रथम गणना यंत्र माना जाता है जिसका आविष्कार प्राचीन बेबीलोन में किया गया था। यह आज भी गणना के लिए प्रयोग किया जाता है।


6. हाइब्रिड कम्प्यूटर में प्रयोग होता है-
(A) डिजिटल संकेतों का
(B) एनालॉग संकेतों का
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं


सही उत्तर : (C) व्याख्या : हाइब्रिड कम्प्यूटर में गणना तथा प्रोसेसिंग के लिए डिजिटल संकेत तथा इनपुट और आउटपुट के लिए एनालॉग संकेतों का प्रयोग किया जाता है।


7. माइक्रो प्रोसेसर का आविष्कार किया था
(A) आईबीएम
(B) एप्पल ने
(C) इंटेल ने
(D) एचसीएलं ने


सही उत्तर : (C) व्याख्या : हाइब्रिड कम्प्यूटर में गणना तथा प्रोसेसिंग के लिए डिजिटल संकेत तथा इनपुट और आउटपुट के लिए एनालॉग संकेतों का प्रयोग किया जाता है।


8. आईबीएम (IBM) है-
(A) एक चिप
(B) एक कम्पनी
(C) कम्प्यूटर का एक प्रकार
(D) मेमोरी डिवाइस


सही उत्तर : (B) व्याख्या : आईबीएम (International Business Ma- chine) एक कम्पनी है जिसे प्रथम कम्प्यूटर मार्क-1 तथा प्रथम माइक्रो कम्प्यूटर के निर्माण का श्रेय है।


9. वर्तमान पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग होते हैं
(A) SSIC
(B) MSIC
(C) VLSIC
(D) ULSIC


सही उत्तर : (D) व्याख्या : वर्तमान पीढ़ी के कम्प्यूटर में (ULSIC-Ultra Large Scale Integration Chip) का प्रयोग किया जाता है, जिस पर करोड़ों इलेक्ट्रानिक उपकरण लगाए जा सकते हैं।


10. संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है-
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) लेडी एडा आगस्टा
(C) एप्पल क.
(D) आईबीएम कम्पनी


सही उत्तर : (B) व्याख्या : चार्ल्स बैबेज की शिष्या लेडी एडा आगस्टा ने एनालिटिकल इंजन में प्रथम प्रोग्राम डाला। अतः इन्हें संसार का प्रथम प्रोग्रामर कहा जाता है।


11. अगली पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाएगा-
(A) AI
(B) BI
(C) CI
(D) DI


सही उत्तर : (A) व्याख्या : वर्तमान में AI अर्थात् Artificial Intelligence (कृत्रिम ज्ञान क्षमता) का विकास किया जा रहा है जिससे कम्प्यूटर के स्वयं के निर्णय लेने की क्षमता का विकास होगा।


12. घरों और व्यक्तिगत उपयोग में आने वाला पीसी (PC) वास्तव में हैं-
(A) माइक्रो कम्प्यूटर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर


सही उत्तर : (A) व्याख्या : घरों और व्यक्तिगत उपयोग में आने वाला पीसी या लैपटॉप वास्तव में माइक्रो कम्प्यूटर है जिसके विकास का श्रेय आईबीएम कम्पनी को है।


13. द्विआधारी पद्धति (Binary System) का प्रयोग करने वाले कम्प्यूटर को कहते हैं-
(A) एनालॉग कम्प्यूटर
(B) डिजिटल कम्प्यूटर
(C) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (B) व्याख्या : इलेक्ट्रानिक संकेतों पर चलने वाले कम्प्यूटर द्विआधारी पद्धति (0 और 1) का प्रयोग करते हैं जिन्हें डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer) कहा जाता है।


14. कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा-
(A) सुपर कम्प्यूटर
(C) परम-10,000
(B) क्वांटम कम्प्यूटर
(D) आईबीएम चिप्स


सही उत्तर : (B) व्याख्या : भविष्य का कम्प्यूटर क्वांटम कम्प्यूटर है जो मानव मस्तिष्क से भी तेज कार्य करने में सक्षम होगा।


15. कम्प्यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक है-
(A) माइक्रो प्रोसेसर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर


सही उत्तर : (D) व्याख्या : 1990 के बाद ULSI के विकास ने सुपर कम्प्यूटर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जो पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर के नाम से जाना जाता है।


16. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर है-
(A) एनिएक
(B) यूनीवैक
(C) मार्क-I
(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (A) व्याख्या : 1946 में जे. पी. एकर्ट तथा जॉन मुचली द्वारा निर्मित कम्प्यूटर विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर माना जाता है। इसे एनिएक (ENIAC-Electronic Numericals Integrator and Calculator) कहा जाता है।


17. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के विकास का श्रेय जाता है-
(A) चार्ल्स बैबेज को
(B) जे. एस. किल्वी को
(C) राबर्ट नोयी को
(D) b व c दोनों को


सही उत्तर : (D)


18. निम्नलिखित में कौन भारत में विकसित सुपर कम्प्यूटर नहीं है-
(A) परम
(B) अनुपम
(C) पेस
(D) विप्रो


सही उत्तर : (D) व्याख्या : परम सिरीज के सुपर कम्प्यूटर का निर्माण सी- डैक, पुणे द्वारा किया गया। अनुपम, बार्क (Bhabha Atomic Research Centre) द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है। पेस सिरीज के सुपर कम्प्यूटर का विकास अनुराग कंपनी द्वारा किया गया। विप्रो कम्प्यूटर निर्माण के क्षेत्र में लगी एक कम्पनी का नाम है।


19. भारत में सिलिकन वैली (Silicon Valley) स्थित है-
(A) चेन्नई
(B) दिल्ली
(C) बेग्लुरू
(D) मुम्बई


सही उत्तर : (C) व्याख्या : इलेक्ट्रानिक उपकरणों के निर्माण में सिलिकन (Si) का विस्तृत प्रयोग किया जाता है। इलेक्ट्रानिक उद्योग में अग्रणी शहर को सिलिकन वैली कहा जाता है। भारत का बंग्लुरू शहर सिलिकन वैली के नाम से विख्यात है।


20. सी-डैक (C-DAC) का संबंध है-
(A) कम्प्यूटर
(B) टीवी
(C) टैलीमैटिक्स
(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (A) व्याख्या : सी-डैक (C-DAC-Centre for Develop- ment of Advanced Computing), पुणे में स्थित एक संस्था है जो सुपर कम्प्यूटर के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है।


Pages: 1 2

Exams


Subjects