डाटा तथा डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम

📌 प्रश्न हल करने के निर्देश:
  • प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं।
  • किसी एक विकल्प को चुनें।
  • उत्तर चुनते ही आपको सही या गलत उत्तर दिखाई देगा।
  • सही उत्तर हरे रंग में, गलत उत्तर लाल रंग में दिखेगा।
  • ध्यानपूर्वक उत्तर दें, शुभकामनाएँ!

बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

    Ques. 1: डेटा प्रविष्टि को निम्नलिखित में से किस विकल्प द्वारा अधिकृत नहीं किया जा सकता है?
    (A) ओ.सी.आर.
    (B) ओ.एम.आर.
    (C) सी.ओ.एम.
    (D) एम.आई.सी.आर.
    Ques. 2: जब किसी वेबसाइट के ग्राहक नकली नेटवर्क यातायात के बाढ़ के कारण इसे एक्सेस करने में असमर्थ होते हैं, तो इसे कहा जाता है?
    (A) वायरस
    (B) ट्रोजन हॉर्स
    (C) क्रैकिंग
    (D) डिनायल ऑफ सर्विस अटैक
    Ques. 3: शब्द……..का आशय है एक ऐसा व्यक्ति, जो बिना किसी प्राधिकरण के कंप्यूटर सिस्टम में सेंध लगाकर घुसता है, जालसाजी के उद्देश्यों के लिए जानबूझकर वेबसाइट को विकृत करता है।
    (A) ह्वाइट हैट
    (B) हैकर
    (C) क्रैकर
    (D) स्टैंकर
    Ques. 4: परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं-
    (A) युटिलिटी फाइल
    (B) मैनेजमेंट सिस्टम
    (C) डाटा बेस
    (D) स्पेड शीट
    Ques. 5: टपल (Tupple) क्या होता है-
    (A) टेबल का कालम
    (B) दो आयामी टेबल
    (C) टेबल की एक रो
    (D) टेबल की एक कुंजी
    Ques. 6: इनफार्मेशन सिस्टम में अल्फा न्यूमेरिक डाटा (Alpha Numeric Data) है-
    (A) वाक्य व पैराग्राफ
    (B) नंबर और अल्फाबेटिक कैरेक्टर
    (C) ग्राफिक और फिगर
    (D) मानव ध्वनि और अन्य ध्वनियां
    Ques. 7: कच्चे तथ्य (Raw Facts) ……..कहलाते हैं, जबकि अर्थपूर्ण डाटा……. बन जाता है-
    (A) सूचना, रिपोर्टिंग
    (B) डाटा, सूचना
    (C) सूचना, बिट्स
    (D) रिकॉर्ड, बाइट
    Ques. 8: डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) होता है-
    (A) डाटा बेस को क्रिएट, मेंटेन और कंट्रोल्ड एक्सेस उपलब्ध कराने के लिए प्रयुक्त हार्डवेयर
    (B) डाटा बेस को क्रिएट, मेंटेन और अनकंट्रोल्ड एक्सेस उपलब्ध कराने के लिए प्रयुक्त हार्डवेयर
    (C) डाटा बेस को क्रिएट, मेंटेन और कंट्रोल्ड एक्सेस उपलब्ध कराने के लिए प्रयुक्त साफ्टवेयर
    (D) डाटा बेस को क्रिएट, मेंटेन और अनकंट्रोल्ड एक्सेस उपलब्ध कराने के लिए प्रयुक्त साफ्टवेयर
    Ques. 9: ….…..का अर्थ है कि डाटाबेस में रखा डाटा एक्यूरेट और रिलायबल है-
    (A) डाटा रिडन्डेन्सी
    (B) डाटा इंटीप्रिटी
    (C) डाटा रिलायबलिटी
    (D) डाटा कन्सिसटेन्सी
    Ques. 10: किसमें व्यक्ति, स्थान, घटना या चीज जैसी सिंगल एंटिटी संबंधी जानकारी डाटा बेस में होती है?
    (A) क्वेरी
    (B) फार्म
    (C) रिकॉर्ड
    (D) टेबल
    Ques. 11: डाटा बेस में प्राइमरी की (Primary Key) का उद्देश्य है-
    (A) डाटा बेस को अनलॉक करना
    (B) डाटा बेस को मैप उपलब्ध कराना
    (C) डाटा बेस ऑपरेशन पर बाधाएं लगाना
    (D) रिकॉर्ड का यूनिक ढंग से पहचान करना
    Ques. 12: निम्न में से कौन डाटा को छोटे से बड़े के हिसाब से प्रदर्शित करता है-
    (A) बिट, बाइट, कैरेक्टर, फील्ड, रिकॉर्ड, फाइल, डाटा बेस
    (B) कैरेक्टर, फाइल, रिकॉर्ड, फील्ड, डाटाबेस
    (C) कैरेक्टर, रिकॉर्ड, फील्ड, फाइल, डाटाबेस
    (D) कैरेक्टर, फील्ड, फाइल, रिकॉर्ड, डाटाबेस
    Ques. 13: कम्प्यूटर अप्लिकेशन बनाने के लिए प्रयुक्त डीबीएमएस (DBMS)
    (A) डाटाबेस मशीन सिस्टम
    (B) डाटा बेस मेन्टिनेंस सिस्टम
    (C) डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम
    (D) डाटा बेस माइक्रो सिस्टम
    Ques. 14: एक ही डाटा को कई जगहों पर सेव (Save) करना कहलाता है-
    (A) इंटरैक्शन
    (B) कंकरेंसी
    (C) रिडन्डेन्सी (Redundency)
    (D) इन्यूमरेशन
    Ques. 15: एक डाटा बेस में फील्ड (Field) होती है-
    (A) लेवल
    (B) सूचना की तालिका
    (C) संबंधित रिकॉर्ड्स का समूह
    (D) जानकारी की श्रेणी
    Ques. 16: ऑरेकल (Oracle) है?
    (A) एक प्रचालन तंत्र
    (B) पेजमेकर साफ्टवेयर
    (C) एक हार्डवेयर
    (D) एक डाटाबेस साफ्टवेयर

 

Pages: 1 2

Exams


Subjects