कम्प्यूटर : सॉफ्टवेयर
1. ‘लिनक्स’ एक-
(a) आपरेटिंग सिस्टम का नाम है
(b) बीमारी का नाम है
(c) केमिकल का नाम है
(d) कम्प्यूटर वायरस है
सही उत्तर :
(a)
व्याख्या : लिनक्स (Linux) एक मल्टी प्रोसेसिंग आपरेटिंग सिस्टम है जिसका विकास नेटवर्क में प्रयोग के लिए किया गया। इसका नाम इसके खोजकर्ता लाइनस टोरवाल्ड्स (Linus Torvalds) के नाम पर पड़ा।
2. सीएडी (CAD) का तात्पर्य है-
(a) कम्प्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
(b) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
(c) कम्प्यूटर एप्लिकेशन इन डिजाइन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर :
(b)
व्याख्या : सीएडी (CAD) अर्थात् Computer Aided Design एक साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग कम्प्यूटर द्वारा इंजीनियरिंग डिजाइन तैयार करने में किया जाता है।
3. माइक्रोसाफ्ट ऑफिस है-
(a) शेयर वेयर
(b) अप्लिकेशन साफ्टवेयर
(c) ओपेन सोर्स साफ्टवेयर
(d) पब्लिक डोमेन साफ्टवेयर
(e) वर्टिकल मार्केट अप्लिकेशन
सही उत्तर :
(b)
व्याख्या : एमएस ऑफिस माइक्रोसाफ्ट द्वारा जारी एक अप्लिकेशन साफ्टवेयर है जिसमें एमएस वर्ड, एमएस पॉवर प्वाइंट, एमएस एक्सेल तथा एमएस एक्सेस जैसे अन्य कई प्रोग्राम निहित रहते हैं।
4. कौन सा साफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयुक्त किया जाता है-
(a) पेज मेकर
(b) वर्ड स्टार
(c) एमएस वर्ड
(d) उपयुक्त सभी
सही उत्तर :
(d)
5. पब्लिक डोमेन साफ्टवेयर है-
(a) पब्लिक द्वारा बनाया गया साफ्टवेयर
(b) इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध साफ्टवेयर
(c) सरकारी साफ्टवेयर
(d) माइक्रोसाफ्ट साफ्टवेयर
सही उत्तर :
(b)
व्याख्या : पब्लिक डोमेन साफ्टवेयर इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध साफ्टवेयर है जो किसी एक या अनेक व्यक्तियों द्वारा तैयार किया जाता है। इसी कारण इसे शेयर-वेयर (Share Ware) या फ्री वेयर (Free Ware) भी कहा जाता है।
6. कम्प्यूटर आंकड़ों में अशुद्धि को कहा जाता है-
(a) चिप
(b) बाइट
(c) बग
(d) बिट
सही उत्तर :
(c)
व्याख्या : कम्प्यूटर आंकड़ों में अशुद्धि को बग (Bug) कहा जाता है। इसे सुधारने की प्रक्रिया डी बगिंग (Debugging) कहलाता है।
7. असेम्बलर का कार्य है-
(a) बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(b) उच्च स्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(c) असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(d) असेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
सही उत्तर :
(c)
व्याख्या : असेम्बलर एक लैंग्वेज ट्रांसलेटर है जो निम्न स्तरीय (Low Level) असेम्बली भाषा को मशीन भाषा में परिवर्तित करता है।
8. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जिससे कम्प्यूटर का प्रयोग करना आसान हो जाता है-
(a) आपरेटिंग सिस्टम
(b) एप्लिकेशन प्रोग्राम
(c) नेटवर्क
(d) यूटिलिटी साफ्टवेयर
सही उत्तर :
(d)
व्याख्या : यूटिलिटी साफ्टवेयर ऐसा प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर के कार्य को सरल बनाता है, उसे अशुद्धियों तथा असुरक्षा से दूर रखता है।
9. साफ्टवेयर बग को ठीक करने के लिए प्रयुक्त प्रोग्राम कहलाता है-
(a) पैच
(b) युटिलिटी
(c) रेक्टिफिकेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(a)
व्याख्या : साफ्टवेयर में पाये गये त्रुटियों को बग कहते हैं। त्रुटियों को ढूंढ़ना और उन्हें ठीक करना डी बग (De Bug) कहलाता है। त्रुटियों को छोटे साफ्टवेयर प्रोग्राम से ठीक किया जाता है जिसे पैच (Patch) कहा जाता है।
10. बैक अप कहलाता है-
(a) डाटा को पीछे रखना
(b) मूल स्रोत से अलग डाटा को कॉपी कर सुरक्षित रखना
(c) प्रोग्राम को सेव करना
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(b)
व्याख्या : कम्प्यूटर मेमोरी डिस्क के क्षतिग्रस्त हो जाने पर डाटा नष्ट हो सकता है। अतः डाटा को कम्प्यूटर मेमोरी से अलग किसी मेमोरी में संग्रहित कर सुरक्षित रखना बैक अप कहलाता है।
11. अनुदेशों का समूह, जो कम्प्यूटर को क्या करना है, यह बतलाता है, कहलाता है-
(a) कंपाइलर
(b) डी बगर
(c) प्रोग्राम
(d) इंटरप्रीटर
सही उत्तर :
(c)
व्याख्या : प्रोग्राम या साफ्टवेयर अनुदेशों एवं निर्देशों का समूह है जो कम्प्यूटर सिस्टम के कार्यों को नियंत्रित करता है।
12. उपयोगकर्ता यह कैसे निर्धारित कर सकता है कि कम्प्यूटर पर कौन सा प्रोग्राम उपलब्ध है-
(a) हार्ड डिस्क की प्रॉपर्टी देखकर
(b) बूटिंग के दौरान प्रोग्राम की सूची देखकर
(c) डिस्क की फाइलें देखकर
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(b)
13. कम्प्यूटर के सभी भाग ठीक कार्य कर रहे हैं तथा सिस्टम में लगे हुए हैं, यह सुनिश्चित किया जाता है-
(a) बूटिंग द्वारा
(b) प्रोसेसिंग द्वारा
(c) डेस्कटॉप द्वारा
(d) इडिटिंग द्वारा
सही उत्तर :
(a)
14. दो या अधिक प्रोग्राम के एक साथ प्रोसेसिंग की प्रक्रिया कहलाती है-
(a) मल्टी प्रोग्रामिंग
(b) मल्टी टास्किंग
(c) मल्टी प्रोसेसिंग
(d) टाइम शेयरिंग
सही उत्तर :
(c)
व्याख्या : मल्टी प्रोसेसिंग आपरेटिंग सिस्टम में प्रोसेसर द्वारा एक साथ कई कार्य संपादित किए जाते हैं। इसमें प्रोसेसर अपना कुछ भाग सभी प्रोग्राम को देता है।
15. एमएस वर्ड (MS Word) उदाहरण है-
(a) आपरेटिंग सिस्टम का
(b) प्रोसेसिंग साफ्टवेयर का
(c) अप्लिकेशन साफ्टवेयर का
(d) हार्डवेयर का
सही उत्तर :
(c)
व्याख्या : एमएस वर्ड (Microsoft Word) माइक्रोसाफ्ट ऑफिस (MS Office) अप्लिकेशन साफ्टवेयर का एक वर्ड प्रोसेसिंग साफ्टवेयर है।
16. ग्रुपवेयर (Groupware) होता है-
(a) हार्डवेयर
(b) नेटवर्क
(c) साफ्टवेयर
(d) फर्मवेयर
सही उत्तर :
(c)
17. भारत की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कम्पनी है-
(a) इम्फोसिस
(b) टीसीएस (Tata Consultancy Services)
(c) विप्रो
(d) एचसीएल टेक
सही उत्तर :
(b)
18. जी.आई.एफ. (GIF) का आशय है-
(a) जियोग्राफिकल इमेज फार्मेट
(b) ग्लोबल इमेज फार्मेट
(c) ग्राफिकल इंटस्चेंज फार्मेट (Graphical Interchange Format)
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(c)
19. ‘C’ भाषा है-
(a) निम्न स्तरीय भाषा
(b) उच्च स्तरीय भाषा
(c) मशीन स्तर की भाषा
(d) संयोजन स्तर की भाषा
सही उत्तर :
(b)
20. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट (Spread Sheet) साफ्टवेयर अधिक उपयोगी होता है-
(a) मनोविज्ञान
(b) प्रकाशन
(c) सांख्यिकी
(d) संदेश प्रेषण
सही उत्तर :
(c)
Computer Knowledge
[Top-15] MS-Word Multiple Questions in Hindi | Download Pdf | Start Quiz |