कम्प्यूटर : नेटवर्क
Written By : Pankaj Kumar / September 13, 2025

📌 प्रश्न हल करने के निर्देश:
- प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं।
- किसी एक विकल्प को चुनें।
- उत्तर चुनते ही आपको सही या गलत उत्तर दिखाई देगा।
- सही उत्तर हरे रंग में, गलत उत्तर लाल रंग में दिखेगा।
- ध्यानपूर्वक उत्तर दें, शुभकामनाएँ!
बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)
Ques. 1: 2G स्पेक्ट्रम में अक्षर ‘G’ किस शब्द के लिए प्रयुक्त है-
(A) ग्लोबल
(B) गवर्नमेंट
(B) गवर्नमेंट
(C) जेनेरेशन (Generation)
(D) गूगल
(D) गूगल
Ques. 2: किसी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एक ही स्थान में उपयोग किया जाने वाला अनन्य रूप से निजी नेटवर्क होगा-
(A) इंटरनेट
(B) लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
(B) लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
(C) वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)
(D) आर्पानेट (APRANET)
(D) आर्पानेट (APRANET)
Ques. 3: नेशनल ई-गवर्नेस प्लान के अंतर्गत एसडब्ल्यूएएन (SWAN) है
(A) स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (State Wide Area Network)
(B) सिस्टम्स वाइड एरिया नेटवर्क
(B) सिस्टम्स वाइड एरिया नेटवर्क
(C) स्टेट वाइज एरिया नेटवर्क
(D) सिस्टम्स वाइज एरिया नेटवर्क
(D) सिस्टम्स वाइज एरिया नेटवर्क
Ques. 4: सिग्नल की शक्ति कम हुए बिना नेटवर्क की लंबाई बढ़ाने के लिए उपयोग करते हैं-
(A) रिपीटर
(B) राउटर
(B) राउटर
(C) गेटवे
(D) स्विच
(D) स्विच
Ques. 5: सी-बैंड (C-Band) प्रेषण में प्रयोग की आवश्यकता होती है-
(A) 3 GHz
(B) 4 GHz
(B) 4 GHz
(C) 5 GHz
(D) 6 GHz
(D) 6 GHz
Ques. 6: बैकबोन (Backbone) संबंधित है-
(A) हार्डवेयर से
(B) साफ्टवेयर से
(B) साफ्टवेयर से
(C) साइबर क्राइम से
(D) इंटरनेट से
(D) इंटरनेट से
Ques. 7: कम्प्यूटर का जाल क्रमित (Net Working) करना-
(A) खतरों के अवसरों में बढ़ोत्तरी करता है।
(B) कम्प्यूटर की उपयोगिता बढ़ाता है।
(B) कम्प्यूटर की उपयोगिता बढ़ाता है।
(C) सूचना अभिगमन की संभावनाओं को बढ़ाता है।
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
Ques. 8: निम्नलिखित पर विचार कीजिए- 1. ब्लूटूथ (Bluetooth) उपकरण 2. तार रहित फोन (Chordless Phone) 3. सूक्ष्म तरंग अवन (Micro Wave Oven) 4. वाई-फाई (WiFi) उपकरण इनमें से कौन से 2.4 और 2.5 GHz रेडियो आवृत्ति बैंड पर प्रचालन कर सकते हैं?
(A) 1 और 2
(B) 3 और 4
(B) 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
Ques. 9: आभासी निजी परिपथ (Virtual Private Network) क्या है?
(A) यह किसी संस्था का निजी कम्प्यूटर परिपथ है जिसमें सुदूर बैठे प्रयोक्ता संस्था के सर्वर के माध्यम से सूचना प्रेषित कर सकते हैं।
(B) किसी निजी इंटरनेट पर बना कम्प्यूटर परिपथ है, जो प्रयोक्ताओं को अपनी संस्था के परिपथ में प्रवेश करने की सुविधा देता है और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखता है।
(B) किसी निजी इंटरनेट पर बना कम्प्यूटर परिपथ है, जो प्रयोक्ताओं को अपनी संस्था के परिपथ में प्रवेश करने की सुविधा देता है और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखता है।
(C) यह एक ऐसा कम्प्यूटर परिपथ है जिसके द्वारा प्रयोक्ता सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से कंप्यूटिंग संसाधनों के साझे भंडार में प्रवेश पा सकते हैं।
(D) उपरोक्त a, b और c में से कोई भी आभासी निजी परिपथ का सही वर्णन नहीं है।
(D) उपरोक्त a, b और c में से कोई भी आभासी निजी परिपथ का सही वर्णन नहीं है।
Ques. 10: Wi Max निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) जैव प्रौद्योगिकी
(B) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
(B) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
(C) मिसाइल प्रौद्योगिकी
(D) संचार प्रौद्योगिकी (Communication Technology)
(D) संचार प्रौद्योगिकी (Communication Technology)
Ques. 11: दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण होता है-
(A) आयाम माडुलेशन द्वारा
(B) आवृत्ति माडुलेशन द्वारा
(B) आवृत्ति माडुलेशन द्वारा
(C) कला माडुलेशन द्वारा
(D) कोण माडुलेशन द्वारा
(D) कोण माडुलेशन द्वारा
Ques. 12: सिम (SIM) का पूरा स्वरूप है-
(A) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल (Subscribers Identity Module)
(B) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन
(B) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन
(C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
(D) सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूल
(D) सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूल
Ques. 13: पर्सनल कम्प्यूटर आपस में कनेक्ट किए जा सकते हैं-
(A) सर्वर में
(B) सुपर कम्प्यूटर में
(B) सुपर कम्प्यूटर में
(C) नेटवर्क में
(D) नोड में
(D) नोड में
Ques. 14: माइक्रो कम्प्यूटर को टेलीफोन से कौन सी व्यवस्था जोड़ती है?
(A) वीडीयू
(B) मॉडेम
(B) मॉडेम
(C) यूनिक्स
(D) सीपीयू
(D) सीपीयू
Ques. 15: आईएसडीएन सेवा में मॉडेम की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि-
(A) इससे कम्प्यूटर को जोड़ा नहीं जा सकता
(B) यह छोटी दूरी के लिए प्रयोग किया जाता है
(B) यह छोटी दूरी के लिए प्रयोग किया जाता है
(C) इसमें डाटा हस्तांतरण संभव नहीं है
(D) इसमें डाटा हस्तांतरण डिजिटल रूप में होता है
(D) इसमें डाटा हस्तांतरण डिजिटल रूप में होता है
Ques. 16: अर्पानेट है-
(A) विश्व का पहला वैन
(B) एशिया का पहला वैन
(B) एशिया का पहला वैन
(C) भारत का पहला वैन
(D) विश्व का पहला लैन
(D) विश्व का पहला लैन
Ques. 17: लॉग हॉल नेटवर्क (Long Haul Network) कहा जाता है—
(A) लैन को
(B) मैन को
(B) मैन को
(C) वैन को
(D) इनमें से कोई नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
Ques. 18: निकनेट (NICNET) है-
(A) एक अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क
(B) विशेष तार का बुना जाल
(B) विशेष तार का बुना जाल
(C) इंटरनेट का दूसरा नाम
(D) भारत के प्रत्येक जिलों को जोड़ने वाला नेटवर्क
(D) भारत के प्रत्येक जिलों को जोड़ने वाला नेटवर्क
Ques. 19: संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता है-
(A) LAN
(B) WAN
(B) WAN
(C) MAN
(D) VAN
(D) VAN