माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज

1. ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) का प्रारंभ किया था-
(a) माइक्रोसाफ्ट ने
(b) एप्पल कम्प्यूटर ने
(c) जेरोक्स कारपोरेशन ने
(d) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (c) व्याख्या : सर्वप्रथम जेरोक्स कारपोरेशन ने ग्राफिकल यूजर इंटरफेस पर आधारित जेरोक्स स्टार (Xerox Star) नामक कम्प्यूटर का विकास 1980 में किया।


2. विण्डोज 3.0 संस्करण जारी किया गया था-
(a) 1990 में
(b) 1991 में
(c) 1992 में
(d) 1993 में


सही उत्तर : (a) व्याख्या : माइक्रोसाफ्ट कम्पनी ने विण्डोज का लोकप्रिय संस्करण विण्डोज 3.0 को विकसित कर 1990 में जारी किया।


3. ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में प्रोग्रामों को दर्शाने के लिए छोटे- छोटे तस्वीरों का प्रयोग किया जाता है। ये कहलाते हैं-
(a) फीगर
(b) आइकन
(c) फाइल
(d) फोल्डर


सही उत्तर : (b) व्याख्या : आइकन (Icon) छोटे-छोटे तस्वीर हैं जिन्हें किसी विशेष प्रोग्राम में क्रियान्वयन के लिए शार्टकट (Short Cut) की तरह प्रयोग किया जाता है। इन आइकन के नीचे प्रोग्राम का नाम भी लिखा रहता है।


4. विण्डोज में फाइल नाम के संबंध में क्या सही है-
(a) खाली स्थान का प्रयोग किया जा सकता है
(b) विशेष चिह्नों का प्रयोग नहीं किया जा सकता
(c) अधिकतम 255 कैरेक्टर का प्रयोग किया जा सकता है
(d) उपर्युक्त सभी सही है


सही उत्तर : (d) व्याख्या : विण्डोज में फाइल नाम 255 कैरेक्टर का हो सकता है जिसमें खाली स्थान भी शामिल है, पर विशेष चिह्नों का प्रयोग नहीं किया जाता।


5. विण्डोज में Delete की गई फाइलें चली जाती हैं-
(a) रीसाइकिल बिन में
(b) टास्क बार पर
(c) स्टार्ट मेन्यू में
(d) नेटवर्क नेबरहुड में


सही उत्तर : (a) व्याख्या : कम्प्यूटर से नष्ट (Delete) की गई फाइले अस्थायी तौर पर रीसाइकिल बिन में चली जाती हैं। जरूरत पड़ने पर इसे Restore द्वारा वापस भी लाया जा सकता है। फाइल को पूरी तरह नष्ट करने के लिए Empty Recycle Bin का आदेश दिया जाता है।


6. कम्प्यूटर को बंद करने के लिए-
(a) सप्लाई बंद कर देते हैं
(b) शट डाउन डायलॉग बॉक्स का प्रयोग करते हैं
(c) कम्प्यूटर को बंद नहीं किया जाता
(d) लॉग ऑफ का प्रयोग करते हैं


सही उत्तर : (b) व्याख्या : कम्प्यूटर को बंद करने के लिए Start मेन्यू में Shut Down विकल्प क्लिक करते हैं जिससे Shut Down Windows डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है। इसमें Shut Down तथा OK विकल्प को चुनकर कम्प्यूटर को बंद किया जाता है।


7. विण्डोज में कट (Cut) या कॉपी (Copy) की गई वस्तु को प्रयोग से पूर्व रखा जाता है-
(a) क्लिप बोर्ड
(c) फारमेट पेंटर
(b) कैरेक्टर मैप
(d) नोटपैड


सही उत्तर : (a) व्याख्या : विण्डोज के अंदर किसी अक्षर, शब्द, पैराग्राफ या रेखाचित्र को Cut या Copy कर क्लिप बोर्ड में रखा जाता है ताकि किसी अन्य स्थान पर उसका प्रयोग किया जा सके।


8. साफ्टवेयर में कमांड (Command) और आप्शन्स (Options) की सूची होती है-
(a) टाइटल बार में
(c) टूल बार में
(b) मेन्यू बार में
(d) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (c)


9. प्रिंट के लिए कौन सा मेन्यू चुना जाता है-
(a) इडिट
(b) फाइल
(c) टूल्स
(d) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (b) व्याख्या : प्रिंट (Print) कमांड मेन्यू बार के फाइल (File) पुल डाउन मेन्यू पर उपलब्ध है। इससे प्रिंट का डायलॉग बॉक्स खुलता है। प्रिंट डायलॉग बॉक्स को स्टैंडर्ड टूलबार के प्रिंट आइकन से भी खोला जाता है।


10. उपयोगकर्ता दस्तावेज को जो नाम देता है, उसे कहते हैं-
(a) फाइल नेम
(b) यूजर नेम
(c) डाटा
(d) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (a) व्याख्या : प्रत्येक फाइल को एक विशेष पहचान देने के लिए उसे एक विशेष नाम दिया जाता है जिसे फाइल नेम कहते हैं जिसमें अंक, अक्षर तथा विशेष चिह्न हो सकते हैं।


11. नया डाक्यूमेंट बनाने के लिए फाइल मेन्यू पर कमांड होता
(a) ओपेन
(b) सेव
(c) न्यू (New)
(d) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (c) व्याख्या : मेन्यू बार (Menu Bar) के फाइल ड्राप डाउन मेन्यू में न्यू (New) आप्शन क्लिक कर नया डाक्यूमेंट खोला जा सकता है। इसके लिए Standard Tool bar पर न्यू (New) आप्शन क्लिक कर भी नया डाक्यूमेंट खोल सकते हैं।


12. फाइल एक्सटेंशन इस्तेमाल किया जाता है-
(a) फाइल को नाम देने के लिए
(b) फाइल के प्रकार को पहचानने के लिए
(c) फाइल को पहचानने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (b) व्याख्या : फाइल नेम के दो भाग होते हैं- (i) नाम (Name) तथा (ii) एक्सटेंशन (Extension)। फाइल एक्सटेंशन फाइल के प्रकार पर निर्भर करता है तथा कम्प्यूटर द्वारा स्वतः दिया जाता है।


13. वर्ड डाक्यूमेंट (Word Document) का फाइल एक्सटेंशन नाम होता है-
(a) DOC
(b) TXT
(c) WRD
(d) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर : (a)


14. जब आप अपने कम्प्यूटर में कोई नया प्रोग्राम इंस्टाल (Install) करते हैं, तो यह किस मेन्यू में जुड़ता है?
(a) ऑल प्रोग्राम मेन्यू
(b) स्टार्ट प्रोग्राम मेन्यू
(c) सेलेक्ट प्रोग्राम मेन्यू
(d) डेस्क प्रोग्राम मेन्यू
(e) इनमें से कोई नहीं।


सही उत्तर : (a)


15. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्तमान में चल रहे प्रोग्राम का आइकन डिस्प्ले करता है, जिस पर क्लिक करने से विंडो ऊपर आ जाएगी-
(a) मेन्यू बार
(b) टॉस्क बार
(c) टाइटल बार
(d) स्टेट्स बार
(e) इनमें से कोई नहीं।


सही उत्तर : (c)


16. फाइल नाम के संबंध में कौन-सा कथन गलत है-
(a) फाइलों का एक जैसा नाम या एक जैसा एक्सटेंशन हो सकता है, पर दोनों एक जैसे नहीं हो सकते।
(b) एक ही फोल्डर में प्रत्येक फाइल का यूनीक नाम होता है।
(c) फाइल एक्सटेंशन फाइल के प्रकार का दूसरा नाम है।
(d) फाइल एक्सटेंशन फाइल के नाम के बाद डॉट (dot) से पहले आता है।
(e) इनमें से कोई नहीं।


सही उत्तर : (d) व्याख्या : दो फाइलों का नाम तथा एक्सटेंशन दोनों समान नहीं हो सकते। फाइल एक्सटेंशन फाइल के नाम के बाद डॉट (dot) के बाद आता है तथा फाइल के प्रकार पर निर्भर करता है।


17. मौजूदा डाक्यूमेंट को किसी भिन्न नाम से सेव (Save) करना हो, तो-
(a) डाक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और भिन्न नाम दें।
(b) सेव ऐज (Save As) कमांड का प्रयोग करें।
(c) मूल डाक्यूमेंट को कॉपी और पेस्ट करें।
(d) डाक्यूमेंट को भिन्न लोकेशन पर पेस्ट कर रीनेम करें।
(e) इनमें से कोई नहीं।


सही उत्तर : (b)


18. विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की……..कहलाता है-
(a) एडिटिंग
(b) क्रिएटिंग
(c) एडजस्टिंग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


सही उत्तर : (a)


Pages: 1 2

Exams


Subjects