फ्लोचार्ट और कम्प्यूटर भाषाएँ
1. इनमें से कौन कम्प्यूटर भाषा नहीं है-
(b) FORTRAN
(a) BASIC
(c) COBOL
(d) IBM
सही उत्तर :
(d)
व्याख्या: IBM (International Business Machine) एक कम्प्यूटर निर्माण की कम्पनी है जबकि अन्य तीनों कम्प्यूटर भाषाएं हैं।
2. फोरट्रॉन (FORTRAN) भाषा का प्रयोग किया जाता है-
(a) फोटो बनाने में
(b) व्यवसाय में
(c) गणित में
(d) शिक्षा में
सही उत्तर :
(c)
व्याख्या : FORTRAN भाषा Formula Translation का संक्षिप्त रूप है। यह गणितीय सूत्रों को हल करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
3. प्रोग्राम के लिए विकसित पहली उच्च स्तरीय भाषा है :
(a) BASIC
(b) FORTRAN
(c) LOGO
(d) COBOL
सही उत्तर :
(b)
व्याख्या : Fortran भाषा का विकास 1957 में आईबीएम कम्पनी के जे. डब्ल्यू, बेकस ने किया। इसे पहली उच्च स्तरीय भाषा माना जाता है।
4. LOGO भाषा का प्रयोग किया जाता है-
(a) व्यवसाय में
(b) गणित में
(c) बच्चों की शिक्षा में
(d) सरल भाषा लिखने में
सही उत्तर :
(c)
व्याख्या : LOGO भाषा का विकास कम उम्र के बच्चों को रेखाचित्र और ग्राफिक्स की शिक्षा देने के लिए किया गया है।
5. BASIC भाषा का प्रयोग किया जाता है-
(a) व्यावसाय में
(b) गणित में
(c) बच्चों की शिक्षा में
(d) सरल भाषा को सिखाने में
सही उत्तर :
(d)
व्याख्या : BASIC एक लोकप्रिय व सरल भाषा है जिसका प्रयोग मुख्यतः प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने के लिए किया जाता है। इसी कारण इसे अन्य भाषाओं के लिए ‘नींव का पत्थर’ भी कहते हैं।
6. COBOL भाषा का प्रयोग किया जाता है-
(a) व्यवसाय में
(c) बच्चों की शिक्षा में
(b) गणित में
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(a)
व्याख्या : COBOL (Common Business Oriented Language) एक व्यवसायिक भाषा है।
7. उच्च स्तरीय भाषा को मशीन भाषा में बदलता है-
(a) कम्पाइलर
(b) इंटरप्रेटर
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(c)
व्याख्या : कम्पाइलर तथा इंटरप्रेटर दोनों ही उच्च स्तरीय भाषा को मशीन भाषा में परिवर्तित करते हैं। हालांकि उनके कार्य पद्धति में अंतर पाया जाता है।
8. असेम्बलर का कार्य है-
(a) बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(b) उच्च स्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(c) असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(d) असेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
सही उत्तर :
(c)
व्याख्या : असेम्बली भाषा जिसे निम्नस्तरीय भाषा भी कहते हैं, न्यूमोनिक कोड में लिखी जाती है। प्रयोग से पूर्व इसे असेम्बलर द्वारा मशीन भाषा में बदला जाता है।
9. इनमें से कौन सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है-
(a) बेसिक
(b) कोबोल
(c) फोरट्रॉन
(d) पास्कल
सही उत्तर :
(c)
व्याख्या : फोरट्रॉन (FORTRAN) Formula Transla- tion का संक्षिप्त रूप है। यह प्रथम उच्च स्तरीय भाषा है जिसका प्रयोग वैज्ञानिक और इंजीनियरों द्वारा गणितीय सूत्रों को हल करने तथा जटिल वैज्ञानिक गणनाओं में किया गया है।
10. भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता और निष्पादित करता है, कहलाती
(a) अमेरिकन भाषा
(b) मशीन भाषा
(c) गुप्त प्रच्छल भाषा
(d) इनमें से कोई
सही उत्तर :
(b)
व्याख्या : मशीन भाषा बाइनरी नम्बर (० तथा 1) में लिखी भाषा है जिसे कम्प्यूटर द्वारा बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझा और क्रियान्वित किया जा सकता है।
11. फोरट्रान, एल्गोल, पास्कल आदि भाषाओं को सिखाने के लिए ‘नींव का पत्थर’ कहा जाता है-
(a) सी++
(b) बेसिक
(c) कोबोल
(d) फ्रेंच
सही उत्तर :
(b)
12. इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज है-
(a) जावा
(b) बेसिक
(c) कोबोल
(d) पास्कल
सही उत्तर :
(a)
व्याख्या : जावा (JAVA) एक उच्च स्तरीय आब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग भाषा है। इसका विकास मुख्यतः इंटरनेट पर उपयोग के लिए किया गया है।
13. Prolog भाषा विकसित हुई-
(a) 1972 ई. में
(b) 1970 ई. में
(c) 1975 ई. में
(d) 1973 ई. में
सही उत्तर :
(a)
14. वर्ड प्रोसेसर तथा स्प्रेडशीट उदाहरण हैं-
(a) सिस्टम साफ्टवेयर का
(b) एप्लीकेशन साफ्टवेयर का
(c) प्लेटफार्म साफ्टवेयर का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर :
(b)
15. वे शब्द (Words) जिन्हें प्रोग्रामिंग के लैंग्वेज ने अपने प्रयोग के लिए अलग रखा है, कहलाते हैं-
(a) कंट्रोल वर्ड्स
(b) रिजर्व वर्ड्स (Reserved Words)
(c) कंट्रोल स्ट्रक्चर्स
(d) रिजर्व्ह कीज
(e) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(b)
16. C, BASIC, COBOL और JAVA उदाहरण हैं-
(a) लो लेवल लैंग्वेज के
(b) कम्प्यूटर के
(c) सिस्टम प्रोग्राम के
(d) हाई लेवल लैंग्वेज के
(e) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(d)
17. कंप्यूटर की मशीनी भाषा आधारित है-
(a) अमूर्त बीजगणित पर
(b) आव्यूह बीजगणित पर
(c) बूलीय बीजगणित पर
(d) रैखिक बीजगणित पर
सही उत्तर :
(c)
18. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है-
(a) हाई लेबल लैंग्वेज
(b) लो लेबल लैंग्वेज
(c) एसेंबली लैंग्वेज
(d) मशीन लैंग्वेज
(e) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(a)
19. एसेंबली लैंग्वेज है-
(a) मशीन लैंग्वेज
(b) हाइ लेवल लैंग्वेज
(c) लो लेवल लैंग्वेज
(d) कम्प्यूटर असेंबल करना
(e) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(c)
20. किसी कम्प्यूटर प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन सी होती है-
(a) जावा (JAVA)
(b) लोगो (LOGO)
(c) पायलट (PILOT)
(d) बेसिक (BASIC)
सही उत्तर :
(b)
21. सी++ (C++) क्या है?
(a) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(c) एक सॉफ्टवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :
(b)
22. ‘किसी प्रदत्त समस्या के लिए समाधान तक पहुंचने का चरणशः विवरण’, इससे निम्नलिखित में से कौन-सी शब्दावली परिभाषित होती है?
(a) अल्गोरिथ्म
(b) प्रोग्राम
(c) सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर
सही उत्तर :
(a)
Computer Knowledge
[Top-15] MS-Word Multiple Questions in Hindi | Download Pdf | Start Quiz |